इस देश में 'गॉसिप' करने पर लगता है जुर्माना, फाइन के साथ सड़कों पर साफ करना पड़ता है कचरा
इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका चुगली यानी गॉसिप के बिना खाना नहीं पचता है. ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और घर हर जगह लोगों को चुगली करते हुए देखा जाता है. भारत में तो महिलाएं गॉसिप करने के लिए किटी पार्टी ऑर्गनाइज करती हैं....
इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका चुगली यानी गॉसिप के बिना खाना नहीं पचता है. ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और घर हर जगह लोगों को चुगली करते हुए देखा जाता है. भारत में तो महिलाएं गॉसिप करने के लिए किटी पार्टी ऑर्गनाइज करती हैं. गॉसिप को लोग एन्जॉय भी बहुत करते हैं. लेकिन एक ऐसा देश है जहां चुगली करना बैन है. जी हां फिलीपींस के Binalonan में गॉसिप करना बैन है. यह शहर मनीला से 200 किमी की दूरी पर है. यहां लोगों को जिम्मेदार बनाने के लिए और अपने काम पर ध्यान देने के लिए गॉसिप पर पाबंदी लगा दी गई है. गॉसिप में लोग अपना ज्यादातर वक्त गवां देते है और जिंदगी में पीछे रह जाते हैं. इसलिए ये कानून लगाया गया है.
इस कानून के तहत अगर यहां कोई पहली बार गॉसिप करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 200 पेसा यानी करीब 721 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा तीन घंटे सड़क से कूड़ा भी उठाना पड़ता है. अगर कोई इस अपराध को दोबारा दोहराता है तो उसे करीब 1400 रुपये हर्जाना और 8 घंटे कम्यूनिटी सर्विस करनी पड़ती है. स्थानीय मेयर रामोन गुइको का कहना हैं कि यदि कोई किसी दो लोगों के बीच के उनकी आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दों पर गॉसिप करते हुए पकड़ा जाता है तो इसे कानूनन अपराध माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: अजब देश की गजब परंपरा, यहां हर साल होती है इंसान के लिंग की पूजा
बताया जाता है कि Binalonan के पड़ोस Moreno में यह कानून साल 2017 से लागू है. यहां कई लोगों को इस कानून के तहत 600-700 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.