इसे कहते हैं सच्चा प्यार! बारिश में भीग रहे पक्षी को बचाने के लिए उसके साथी ने किया कुछ ऐसा... देखें Viral Video

दो पक्षियों का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश भीगते हुए अपने साथी को छत के नीचे लाने के लिए पक्षी कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आपका दिन बन जाएगा.

पक्षी ने साथी को भीगने से बचाया (Photo Credits: X)

Birds Viral Video: कहते हैं सच्चा प्यार करने वाले हर हाल में अपने साथी का साथ देते हैं और उसे कभी मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ते हैं. प्यार की अहमियत इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहतर तरीके से समझते हैं और इसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में दो पक्षियों का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बारिश (Rain) भीगते हुए अपने साथी को छत के नीचे लाने के लिए पक्षी कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आपका दिन बन जाएगा. दरअसल, पक्षी अपने साथी को भीगने से बचाने के लिए उसे धकेलते हुए छत के नीचे ले आता है.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वापस अंदर आओ, तुम्हें सर्दी लग जाएगी... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- लव, जबकि दूसरे ने लिखा है- ओह, यह बहुत प्यारा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नल से तेजी से बहते पानी को स्लो करके पक्षी ने बुझाई प्यास, अपनी समझदारी से जीता सबका दिल

साथी ने पक्षी को भीगने से बचाया

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षी बारिश में भीग रहे हैं, तभी एक पक्षी छत के नीचे आ जाता है और अपने साथी को भी अंदर आने के लिए कहता है, लेकिन दूसरा साथी अंदर आने के बजाय भीगता रहता है, जिसके बाद वो पक्षी अपने साथी के पास जाता है और उसे धकेलते हुए अंदर की तरफ लाता है, ताकि वो भीगने से बच सके. अपने साथी के लिए पक्षी यह भावना लोगों को काफी प्रभावित कर रही है.

Share Now

\