Viral Video: फर्राटेदार पंजाबी बोलती है ये विदेशी महिला, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप भी
एक विदेशी महिला द्वारा पंजाबी भाषा में चाय का ऑर्डर देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला एक कैफे में प्रवेश करती है. यहां वह पंजाबी भाषा में बोलकर चाय का ऑर्डर देती है.
Viral Video: एक विदेशी महिला द्वारा पंजाबी भाषा में चाय का ऑर्डर देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला एक कैफे में प्रवेश करती है. यहां वह पंजाबी भाषा में बोलकर चाय का ऑर्डर देती है. पंजाबी भाषा पर विदेशी महिला की पकड़ देखकर स्टोर में मौजूद कर्मचारी हैरान रह गई. उसने उत्सुकता से पूछा कि उसने यह भाषा कैसे सीखी. जवाब में विदेशी महिला ने काउंटर पर मौजूद महिला को बताया कि उसने कॉलेज में पंजाबी सीखी है. वीडियो में विदेशी महिला को भारतीय भाषा में छोटी-छोटी बातें करते हुए भी देखा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कनाडा के ओंटारियो शहर का है. अब इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस विदेशी महिला की जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं.
फर्राटेदार पंजाबी बोलती है ये विदेशी महिला
कमेंट में ज्यादातर लोगों ने लिखा कि विदेशी महिला की पंजाबी मूल पंजाबी बोलने वालों से बेहतर या उनके बराबर है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वह दिल्ली में रहने वाले पंजाबियों से भी अच्छी पंजाबी बोल रही हैं. दूसरे ने लिखा कि किनी सोहनी पंजाबी बोलदी आह तुसी. तीसरे यूजर ने लिखा कि आप तो असली पंजाबियों से भी ज्यादा पंजाबी हैं.