इंसानों की तरह हंसने वाली इस चिड़िया ने खींचा लोगों का ध्यान, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप

वायरल हो रहे वीडियो में एक चिड़िया बिल्कुल इंसानों की तरह हंसती हुई नजर आ रही है. इंसानों की तरह हंसने वाली इस पक्षी ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. यह वीडियो तेजी से लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है.

इंसानों की तरह हंसने वाली चिड़िया (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन पशु-पक्षियों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल (Viral Video)  होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो इतने अनोखे होते हैं जो न चाहते हुए भी हमारा ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. इसी कड़ी में एक पक्षी (Bird) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल सा लगता है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक चिड़िया बिल्कुल इंसानों की तरह हंसती (Bird Laughing Like Human) हुई नजर आ रही है. इंसानों की तरह हंसने वाली इस पक्षी ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. यह वीडियो तेजी से लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है.

वैसे तो आए दिन पक्षियों को आपने कई चीजों की कॉपी करते देखा होगा, लेकिन इंसानों की तरह हंसने वाली चिड़िया आपने शायद ही पहले कभी देखी होगी. यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रहा है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 94,488 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जलपाइगुड़ी की सड़कों पर दौड़ते कंगारुओं को देख उड़े लोगों के होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

एक तरफ जहां इस चिड़िया की हंसी को देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे इंसानी हंसी की नकल बता रहे हैं, जबकि कई लोगों का कहना है कि रात के समय इस पक्षी  की हंसी सुनना डरावना अनुभव हो सकता है. वीडियो में नजर आ रही चिड़िया ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी के इलाके में पाई जाने वाली कूकाबुरा पक्षी बताई जा रही है. इनकी लंबाई 28 से 47 सेंटीमीटर तक हो सकती है और इनका वजन 300 ग्राम तक हो सकता है. कूकाबुरा पक्षी जब हंसती हैं तो उनकी आवाज इंसानों के हंसने जैसी आती है.

Share Now

\