Viral Video: जलपाइगुड़ी की सड़कों पर दौड़ते कंगारुओं को देख उड़े लोगों के होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
सड़क पर दौड़ते कंगारू (Photo Credits: Twitter)

Kangaroo Viral Video: वैसे तो कंगारू (Kangaroo) ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और न्यू गिनी जैसे देशों में पाए जाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोगों के जैसे होश ही उड़ गए हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाइगुड़ी जिले (Jalpaiguri District) की सड़कों पर कंगारूओं को दौड़ते देखा गया, जिसके बाद लोग इस बात को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं कि आखिर ये कंगारू भारत कैसे आए? वहीं इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है और इसके साथ ही यह दावा किया है कि कंगारूओं की तस्करी की जा रही है. यह वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- वे इस क्षेत्र के किसी भी चिड़ियाघर में मौजूद नहीं हैं. वे तस्करी का हिस्सा हैं, बाद में उन्हें जब्त कर लिया गया. चिड़ियाघर में अब उन्हें सुरक्षित रखा गया है, पिछले महीने भी एक कंगारू के साथ दो को गिरफ्तार किया गया था.

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें: कुत्ते की जान बचाने के लिए पहुंचा शख्स, तभी कंगारू ने मारी एक जोरदार किक... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप

देखें तस्वीरें-

सड़क पर दौड़ते कंगारूओं के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जलपाइगुड़ी और सिलीगुड़ी से 2 कंगारूओं को बचाया. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के पास से एक कंगारू के बच्चे का शव भी बरामद हुआ है, जिन कंगारूओं को बचाया गया उनके शरीर में कुछ गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.