Kangaroo Viral Video: वैसे तो कंगारू (Kangaroo) ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और न्यू गिनी जैसे देशों में पाए जाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोगों के जैसे होश ही उड़ गए हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाइगुड़ी जिले (Jalpaiguri District) की सड़कों पर कंगारूओं को दौड़ते देखा गया, जिसके बाद लोग इस बात को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं कि आखिर ये कंगारू भारत कैसे आए? वहीं इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है और इसके साथ ही यह दावा किया है कि कंगारूओं की तस्करी की जा रही है. यह वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- वे इस क्षेत्र के किसी भी चिड़ियाघर में मौजूद नहीं हैं. वे तस्करी का हिस्सा हैं, बाद में उन्हें जब्त कर लिया गया. चिड़ियाघर में अब उन्हें सुरक्षित रखा गया है, पिछले महीने भी एक कंगारू के साथ दो को गिरफ्तार किया गया था.
देखें वीडियो-
Got this on WhatsApp. It looks like fled away from Zoo...anyone know the reality@IndiAves @ParveenKaswan pic.twitter.com/4WWWYwPVVQ
— Sudhakar Kumar (@MyPicsSpeaks) April 2, 2022
यह भी पढ़ें: कुत्ते की जान बचाने के लिए पहुंचा शख्स, तभी कंगारू ने मारी एक जोरदार किक... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
देखें तस्वीरें-
WB | Forest officials rescued two Kangaroos near Gajoldoba in Jalpaiguri.
The kangaroos had some serious injuries on their bodies & have been sent to Bengal Safari Park for further treatment. A team has been formed to probe the matter: S Dutta, RO, Belakoba Forest Range (01.04) pic.twitter.com/kT40YmyDmq
— ANI (@ANI) April 1, 2022
सड़क पर दौड़ते कंगारूओं के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जलपाइगुड़ी और सिलीगुड़ी से 2 कंगारूओं को बचाया. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के पास से एक कंगारू के बच्चे का शव भी बरामद हुआ है, जिन कंगारूओं को बचाया गया उनके शरीर में कुछ गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.