इंसानों की नकल करके इन जानवरों ने जीता लोगों का दिल, मजेदार वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

क्या आपने कुत्ते, बिल्लियों या अन्य जानवरों को इंसानों की नकल उतारते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर इंसानों की नकल उतारते जानवरों का बेहद मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इंसानों की नकल करते जानवर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: इंसानों के बीच अक्सर आपस में प्यार भरी शरारतें और नोकझोंक देखने को मिलती है, लेकिन क्या आपने जानवरों (Animals) को भी इंसानों की तरह शरारत करते देखा है? वैसे बंदरों (Monkeys) के स्वभाव से तो अधिकांश लोग वाकिफ हैं, क्योंकि वो न सिर्फ शरारती होते हैं, बल्कि इंसानों की नकल उतारने में भी उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन क्या आपने कुत्ते (Dogs), बिल्लियों (Cats) या अन्य जानवरों को इंसानों की नकल उतारते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर इंसानों की नकल उतारते जानवरों का बेहद मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बंदर तो यूं ही बदनाम हैं. इन नकलचियों का कोई मेल नहीं. इस वीडियो को अब तक 14.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं और वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मालिक को खाना खाते देख मुंह बनाकर ड्रामा करते डॉग का क्लिप वायरल, वीडियो देख बन जाएगा दिन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दीवार के सहारे अपने दोनों पैरों को उठाकर एक्सरसाइज कर रही है, तभी बगल में मौजूद कुत्ता भी महिला की नकल उतारने लगता है. अगले सीन में कुछ महिलाएं लेटकर साइकिल चलाने के अंदाज में एक्सरसाइज कर रही हैं और उनके बीच मौजूद कुत्ता भी उनकी नकल उतारने लगता है. वहीं वीडियो में आगे एक बिल्ली और तोता भी जबरदस्त तरीके से नकल उतारते दिख रहे हैं. नकल उतारते इन जानवरों ने लोगों का दिल जीत लिया है और उनका यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Share Now

\