Viral Video: चुपचाप खड़ा था सांड, बूढ़ी अम्मा ने कर दी ऐसे हरकत की गुस्से में सींग पर उठाकर पटका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Credit -( Twitter -X)

Viral Video: जंगली जानवरों के हमले में रोजाना कई लोग जख्मी होते है. लेकिन शहर में घूमनेवाले मवेशियों के कारण भी कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इस बार एक बूढ़ी अम्मा ने सांड को ऐसा गुस्सा दिलाया की सांड ने अम्मा को सींग पर उठाकर फेंक दिया. वीडियो में आप देख सकते है की एक बूढ़ी अम्मा खड़ी होती है और वहांपर अचानक एक सांड आकर चुपचाप खड़ा हो जाता है.

अम्मा उसको भगाने के लिए उसके मुंह पर लकड़ी से मारती है और देखते ही देखते सांड काफी गुस्सा हो जाता है और उस बूढ़ी अम्मा को सींग पर उठाकर तिनके की तरह फेंक देता है और बूढ़ी अम्मा नीचे गिर जाती है. इसके बाद कुछ महिलाएं आती है और अम्मा को संभालती है, हमला करने के बाद सांड भी वहां से निकल जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े :Viral Video: सड़क पर आपस में लड़ बैठे दो गुस्सैल सांड, लड़ाई रुकवाने के लिए बीच में आया शख्स, फिर जो हुआ

सांड का बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला 

सांड की लड़ाई और सांड के द्वारा लोगों को मारने की कई घटनाओं के वीडियो रोजाना सोशल मीडिया में वायरल होते है. इन मवेशियों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @NeverteIImeodd नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 911.4K लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,'उम्मीद है वह ठीक होगी, दुसरे ने लिखा ,' वह ठीक तो है, तीसरे ने लिखा, जानवर हमें मारते नहीं, जब तक की हम उन्हें परेशान न करें.