Tanzania: महिला फुटबॉलर्स के Flat Chest पर राष्ट्रपति Samia Suluhu Hassan ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी

महिला फुटबॉलर्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन बुरी तरह से फंस गई हैं. विवादित टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है.सामिया सुलुहू हसन ने कहा था कि सपाट छाती यानी फ्लैट चेस्ट वाली महिला फुटबॉलर्स शादी के लिए उपयुक्त नहीं है.

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन (Photo Credits: File Image)

तंजानिया: महिला फुटबॉलर्स (Woman Footballers) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके तंजानिया (Tanzania) की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ( President Samia Suluhu Hassan) बुरी तरह से फंस गई हैं. विवादित टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 अगस्त की रात क्षेत्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में देश के पुरुष टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सामिया सुलुहू हसन ने कहा था कि सपाट छाती यानी फ्लैट चेस्ट वाली महिला फुटबॉलर्स (Flat Chested Women Footballers) शादी के लिए उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा था कि फ्लैट चेस्टेड महिला फुटबॉलर्स को देखकर यह समझ नहीं आता है कि वो महिला हैं या पुरुष. उनके इस बयान पर बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना होने लगी.

राष्ट्रपति हसन ने यह बयान तब दिया जब वे अफ्रीका की एकमात्र ऐसी महिला प्रमुख हैं जो देश के लिए अपनी सेवाएं दे रही हैं. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हसन ने महिला फुटबॉलर्स को लेकर अपनी विवादित टिप्पणी में कहा था कि उनके चेहरे को देखकर ही आपको आश्चर्य हो सकता है, क्योंकि शादी के लिए पुरुष आकर्षक महिला की ख्वाहिश रखते हैं, जबकि फ्लैट चेस्टेड महिला फुटबॉलर्स में वे चीजें नहीं दिखती हैं.

राष्ट्रपति हसन ने आगे कहा कि महिला फुटबॉलर्स ट्रॉफियां लाकर देश को गौरवान्वित कर रही हैं, लेकिन उनके आगे के जीवन को देखें तो उनके पास खेलने के लिए पहले जैसी फिटनेस नहीं रहेगी, तब उनकी जिंदगी कैसी रहेगी. शादी करना उनके लिए एक सपने जैसा है. यह भी पढ़ें: World's Fastest Rollercoaster: कई सवारों की हड्डियां तोड़ने के बाद दुनिया का सबसे तेज रोलरकोस्टर हुआ बंद

हसन की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी किरकिरी करने लगे. महिला फुटबॉलर्स को लेकर दिए गए बयान के कारण सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह महिला तंजानिया को अफगानिस्तान में बदलना चाहती है… वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- क्या यह ऐसा कहने जैसा नहीं है कि शादी के बिना जिंदगी का कोई मतलब ही नहीं है, जबकि एक यूजर ने कहा कि राष्ट्रपति हसन का बयान बहुत दुखद है और उन्हें तंजानिया की सभी महिला फुटबॉलर्स से माफी मांगनी चाहिए.

Share Now

\