सिड़नी: सुपरमार्केट में तीन मीटर लंबे अजगर को देख महिला के उड़े होश, रेस्क्यू कर झाड़ियों में छोड़ा गया (Watch Viral Video)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक महिला ने सुपरमार्केट में खरीदारी करते समय तीन मीटर लंबे अजगर को देखा. दरअसल, सुपरमार्केट में महिला खरीदारी कर रही थी, तभी स्टोर के मसाले वाले हिस्से में अचानक से विशालकाय अजगर को देख महिला के होश उड़ गए. अजगर को रेस्क्यू कर उसे पास की झाड़ी में ले जाकर छोड़ दिया गया.

सुपरमार्केट में अजगर (Photo Credits: Facebook)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में एक महिला ने सुपरमार्केट (Supermarket) में खरीदारी करते समय तीन मीटर लंबे अजगर (Three-Meter Python) को देखा. दरअसल, सुपरमार्केट में महिला खरीदारी कर रही थी, तभी स्टोर के मसाले वाले हिस्से में अचानक से विशालकाय अजगर (Python)को देख महिला के होश उड़ गए. अजगर के वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में अजगर को शेल्फ से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जैसे ही सांप गलियारे से फिसला, मसाले नीचे गिरने लगे. हेलेने अलती नाम की महिला ने 7NEWS.com.au को कहा कि वह सिडनी के ग्लेनोरी में वूलीज में अलमारियों में चारों ओर देख रही थी, तभी उसकी नजर अजगर पर पड़ी.

महिला एक पूर्व स्वंयसेवक स्नेक कैचर थी, लिहाजा अजगर को देखते ही महिला ने उसे बहुत शांति और आसानी पकड़ लिया, फिर उसे पास की झाड़ी में ले जाकर छोड़ दिया. महिला ने कहा कि अगर उसकी जगह किसी और ने इतने विशाल अजगर को देखा होता तो यकीनन डर के मारे उसका बुरा हाल हो गया होता. इसके साथ ही उसने कहा कि अजगर बिल्कुल भी आक्रामक नहीं था.

देखें वीडियो-

स्थानीय समाचार एजेंसी से बात करते हुए महिला ने कहा कि मैं ब्राउज कर रही थी और अपनी बाईं ओर मुड़ गई, तभी सांप अचानक से मसालों के सेक्शन से बाहर निकल आया. महिला ने बताया कि अजगर का चेहरा उससे 20 सेमी दूर था और वह उसे देख रहा था. यह भी पढ़ें: Shocking! 22 फुट लंबे सांप को कंधे पर लेकर घूमता दिखा शख्स, Viral Video देख चकरा जाएगा आपका सिर

रिपोर्ट में वूलवर्थ्स के प्रवक्ता के हवाले से पुष्टि की गई कि मामले को ध्यान में रखा गया और इसे जल्द से जल्द निपटा लिया गया. अजगर के स्टोर में दाखिल होने की घटना के दौरान टीम के सदस्यों ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र को बंद कर दिया. अधिकारी ने कहा कि एक सांप पकड़ने वाले ने अजगर को स्टोर में देखे जाने के तुरंत बाद उसे रेस्क्यू कर झाड़ियों में सुरक्षित छोड़ दिया.

Share Now

\