Sex With Teen Boy: सिडनी की महिला मनोवैज्ञानिक ने 17 साल के लड़के के साथ किया सेक्स, पति घर मे नहीं होने का बनाया था बहाना
सिडनी की एक महिला मनोवैज्ञानिक को अपने 17 वर्षीय क्लाइंट के साथ यौन संबंध बनाना भारी पड़ गया. नाबालिग लड़के के साथ यौन संबंध बनाने पर महिला Jo Wise के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके रजिस्ट्रेशन को पांच सालों के लिए कैंसल कर दिया गया है. सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को कहा कि मनोवैज्ञानिक का आचरण अपमानजनक और अत्यधिक गैर-पेशेवर था.
Sex With Teen Boy: सिडनी (Sydney) की एक महिला मनोवैज्ञानिक (Psychologist) को अपने 17 वर्षीय क्लाइंट के साथ यौन संबंध बनाना भारी पड़ गया. नाबालिग लड़के के साथ यौन संबंध बनाने पर महिला Jo Wise के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके रजिस्ट्रेशन को पांच सालों के लिए कैंसल कर दिया गया है. सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (Civil and Administrative Tribunal) ने मंगलवार को कहा कि मनोवैज्ञानिक का आचरण अपमानजनक और अत्यधिक गैर-पेशेवर था. बताया जाता है कि महिला मनोवैज्ञानिक ने अपने पति की गैरमौजूदगी में लड़के को घर पर बुलाया और उसके साथ यौन संबंध (Sexual Relation) बनाया. हालांकि इस मामले की सुनवाई में महिला शामिल नहीं हुई थी, लेकिन उससे पहले उसने एक ईमेल भेजा था, जिसमें कहा गया था कि मैं एक शिकारी नहीं हूं और मैंने अपना पूरा करियर शिकारियों के खिलाफ लड़ने और उनके द्वारा किए गए नुकसान की मरम्मत करने की कोशिश में बिताया है. यह भी पढ़ें: Money For Sex: 42 साल की टीचर ने अपने स्टूडेंट को भेजी Nude तस्वीरें, संबंध बनाने के लिए दिया पैसों का ऑफर, मगर हो गया ये
ट्रिब्यूनल ने पाया महिला मनोवैज्ञानिक का आचरण निंदनीय, अनुचित और अनैतिक था. क्लाइंट ए पर महिला के आचरण का हानिकारक प्रभाव पड़ा है. इससे मनोवैज्ञानिक पेशा बदनाम हो रहा है. जो वाइज ने सिडनी में आगे की योग्यता हासिल करने से पहले और मार्च 2021 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पंजीकृत होने से पहले यूएसए में आर्ट्स- साइकोलॉजी की डिग्री हासिल की थी. साल 2013 और 2019 के बीच जो वाइज ने 'यूथ वर्क एंड काउंसलिंग' नाम से वर्क फ्रॉम होम किया था. यह भी पढ़ें: Sex With Student: नाबालिक छात्र को 39 वर्षीय टीचर ने बनाया अपनी हवस का शिकार, रेप के आरोप में गिरफ्तार
ट्रिब्यूनल ने पाया कि उसने नाबालिग लड़के को अनुचित तरीके से गले लगाया. बेडरूम में उसके साथ अनुचित तरीके से परामर्श किया और उसके साथ अक्सर अश्लील टेक्स्ट मैसेजिंग में लगी रही. बहुत ही कम अवधि में उसने 240 से ज्यादा टेक्स्ट मैसेजेस किए. इस दौरान महिला का आचरण अनुचित और अनैतिक था. ये मैसेजेस अपरिपक्व और मनोवैज्ञानिक रूप से कमजोर किशोर को संबोधित किए गए थे. पीड़ित ने बताया कि महिला ने कहा कि उसके पति की अगले दिन 24 घंटे की शिफ्ट थी और उसने एक निशुल्क सत्र के लिए उसे अपने घर बुलाया. जब वो मनोवैज्ञानिक के घर पहुंचा तो उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. महिला के रजिस्ट्रेशन को पांच साल के लिए रद्द कर दिया गया है.