Super Blood Wolf Moon Pics & Videos : आज है साल का पहला चंद्र ग्रहण, देखिए पृथ्वी से कैसे दिखाई दे रहा है आज चांद

आज साल का पहला चंद्र ग्रहण. ये चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि वैज्ञानिकों ने इस चंद्रग्रहण को सुपर ब्लड वूल्फ मून का नाम दिया है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा का रंग पूरी तरह से लाल रहेगा...

सुपर ब्लड वुल्फ मून (Photo credits: Twitter)

आज साल का पहला चंद्र ग्रहण. ये चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि वैज्ञानिकों ने इस चंद्रग्रहण को सुपर ब्लड वूल्फ मून (Super Blood Wolf Moon) का नाम दिया है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा का रंग पूरी तरह से लाल रहेगा. आमतौर पर माना जाता है कि चंद्र ग्रहण पूर्णिमा (Purnima) के दिन ही पड़ता है और साल का पहला चंद्र ग्रहण भी 21 जनवरी को पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है, जिसे सुपर ब्लड वुल्फ मून नाम दिया गया है. खगोलीय घटना के अनुसार, कहा जाता है कि सुपरमून या लाल तांबे के रंग जैसा चंद्रमा तब दिखाई देता है जब चांद धरती की छाया से होकर जाता है. आइए आपको दिखाते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण पृथ्वी से देखने पर कैसा दिखाई दे रहा है.

शास्त्रों के अनुसार चंद्रमा पर ग्रहण एक प्रकार का श्राप होता है. इस श्राप के अनुसार जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है तब उसका कुछ हिस्सा ढक जाता है जिसे ग्रहण कहते हैं.

Share Now

\