VIDEO: जिंदगी से खिलवाड़! ई-रिक्शा की छत पर बैठकर छात्रों ने मचाया हुड़दंग, यूपी के हापुड़ से वायरल हुआ वीडियो
Photo- X

VIDEO: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि कुछ स्कूली छात्र ई-रिक्शा पर स्टंटबाजी कर रहे है और चालक मजे से हाईवे पर रिक्शा चला रहा है. छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर ई-रिक्शा के ऊपर बैठे हैं और कुछ साइड में लटके हुए हैं. यह वायरल वीडियो नेशनल हाईवे-9 का बताया जा रहा है. हालांकि, हापुड़ पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है. एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वीडियो में ई-रिक्शा पर 14 छात्र सवार होकर हुड़दंग मचाते हुए स्कूल जा रहे हैं. आरोपी रिक्शा चालक की पहचान कराई जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी. हाईवे पर इस प्रकार की लापरवाही से ही भयंकर हादसे होते हैं.

ई-रिक्शा की छत पर बैठकर छात्रों ने मचाया हुड़दंग