किंग कोबरा और गिलहरी के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, जान दांव पर लगाकर सांप से की अपने बच्चों की रक्षा, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक गलहरी और किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक नन्ही गिलहरी अपने बच्चों की रक्षा के लिए जहरीले सांप से भिड़ गई. किंग कोबरा और गिलहरी की जबरदस्त लड़ाई का यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
मां की ममता और उसके प्यार की तुलना दुनिया की किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. मां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार रहती है. सोशल मीडिया पर एक गलहरी और किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक नन्ही गिलहरी अपने बच्चों की रक्षा के लिए जहरीले सांप (Squirrel Fights Snake) से भिड़ गई. बेशक गिलहरी बहुत छोटी होती है और सांप खासकर कोबरा बहुत जहरीले होते हैं, ऐसे में कोबरा (Cobra) और गिलहरी (Squirrel) के बीच जंग की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब बात बच्चों की जान पर बन आए तो गिलहरी जहरीले कोबरा का सामना भी कर सकती है.
किंग कोबरा और गिलहरी की जबरदस्त लड़ाई (Squirrel And Cobra Fights) का यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Sushant Nanda) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. 39 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गिलहरी अपने बच्चों की जान बचाने के लिए सांप से भिड़ गई है और उसके हमलों से बचने की कोशिश कर रही है.
देखें वीडियो-
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- मां का प्यार असीमित है और आखिरी सांस तक कभी नहीं मिटता. यह वीडियो अपने बच्चों की रक्षा के लिए ताकतवर कोबरा के साथ लड़ाई में एक गिलहरी यानी मां की ताकत को दर्शाता है. यह भी पढ़ें: कठफोड़वा के घोसले में घुसा था सांप, अपने बच्चों को बचाने के लिए उससे भिड़ गई यह चिड़िया, वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि इस छोटे से वीडियो में गिलहरी डटकर कोबरा का सामना कर रही है और उसे भगाने की कोशिश करती दिख रही है. कोबरा गिलहरी पर बार-बार हमला करता है और गिलहरी उसके हमले से बचने के लिए अपनी पूंछ का इस्तेमाल करती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.