VIDEO: गाजियाबाद में गेट खोलते वक्त कार मालिक ने सोसाइटी गार्ड को मारी टक्कर, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर
गाजियाबाद के कविनगर में तेज रफ्तार कार ने सोसाइटी गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी. गार्ड करीब 15 फीट दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट आई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई और पुलिस जांच में जुट गई है.
Skardi Greens Society Security guard accident Ghaziabad: गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक खौफनाक हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सोसाइटी के गार्ड को टक्कर मार दी. यह घटना स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी की है, और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
कैसे हुआ हादसा
गुरुवार शाम गार्ड परमानंद गेट के अंदर अपनी ड्यूटी पर था. जैसे ही एक कार सोसाइटी के गेट की ओर आती दिखी, परमानंद गेट खोलने के लिए खड़ा हुआ और बाहर आया. तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने पहले गेट में टक्कर मारी और फिर गार्ड को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गार्ड करीब 15 फीट दूर जा गिरा. लोगों ने तुरंत उसे जमीन पर पड़े देखा और दौड़कर मदद के लिए पहुंचे.
गार्ड की हालत गंभीर
हादसे में गार्ड के सिर में गंभीर चोट आई है. उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. फुटेज में देखा गया कि गार्ड गेट खोलने जा रहा था तभी कार ने उसे उड़ा दिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने बताया कि गार्ड के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान करने में जुटी है.