गजब! रिपोर्ट में दावा दक्षिण अफ्रीकी महिला Gosiame Thamara Sithole ने एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म
गोसियाम थमारा सिथोल नाम की एक 37 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला ने एक ही प्रेग्नेंसी में सात बेटों और तीन बेटियों को जन्म दिया है. अगर महिला का दावा सही होता है तो यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है.
गोसियाम थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) नाम की एक 37 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला ने एक ही प्रेग्नेंसी में सात बेटों और तीन बेटियों को जन्म दिया है. महिला के पति Tebogo Tsotetsi के अनुसार, उनकी पत्नी ने 7 जून को प्रिटोरिया (Pretoria) के एक अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन (Caesarean Section Surgery) द्वारा दस बच्चों को जन्म दिया है. अगर महिला का दावा सही होता है तो यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है. बता दें कि फिलहाल एक ही प्रेग्नेंसी से अधिकतम बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड माली की हलीमा सिस्से (Halima Cisse) के नाम है, जिन्होंने मई महीने में मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया था.
मंत्रालय ने घोषणा की कि 25 वर्षीय माली की हलीमा सिस्से ने मोरक्को में सिजेरियन सेक्शन के जरिए 9 बच्चों को जन्म दिया. माली के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि नवजात बच्चों जिनमें पांच लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं वो सभी स्वस्थ हैं और उनकी मां भी ठीक है. यह भी पढ़ें: 25 वर्षीय महिला ने दिया 9 बच्चों को जन्म, सभी की हेल्थ देखकर डॉक्टर भी रह गए सन्न
देखें ट्वीट
सिस्से सात बच्चों की उम्मीद कर रही थीं. मालियन डॉक्टरों ने सरकारी आदेशों के तहत सिस्से को डिलीवरी के लिए मोरक्को भेजा, क्योंकि इस अत्यंत दुर्लभ गर्भावस्था से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं थे. Casablanca में निजी ऐन बोरजा क्लिनिक में महिला का इलाज किया गया, जहां यह पुष्टि की गई कि महिला ने वहां बच्चों को जन्म दिया.
मेलऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिथोल ने दावा किया है कि उन्होंने नेचुरल तरीके से गर्भधारण किया था, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान उन्हें पैर में बहुत दर्द और हार्टबर्न जैसी तकलीफें होती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक,सिथोल के सभी 10 बच्चे जीवित हैं और अगले कुछ महीने तक वो इन्क्यूबेटर्स में रहेंगे.