VIRAL VIDEO: 'कुछ फर्श पर सो रहे हैं और कई लोगों ने टॉयलेट ब्लॉक किया है', भारतीय यूट्यूबर नोमैड शुभम ने शेयर किया चीनी ट्रेन के जनरल कोच का वीडियो
Photo- X

Viral Video: भारतीय यूट्यूबर नोमैड शुभम ने हाल ही में चीन की एक ट्रेन के जनरल कोच का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कई यात्री ट्रेन के फर्श पर बैठे हैं, जबकि कुछ लोगों ने शौचालय को ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों में से एक सीट के नीचे सोता हुआ नजर आ रहा है. यूट्यूबर ने इस वीडियो के जरिए चीन और भारत की ट्रेनों की तुलना भी की. बताया गया कि चीन के जनरल कोच में एयर कंडीशनिंग की सुविधा होती है और कोच के दरवाजे अपने आप लॉक हो जाते हैं, जबकि भारतीय ट्रेनों के जनरल कोच में यह सुविधा नहीं है.

इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. नेटिजन्स ने भारत और चीन की ट्रेनों के जनरल कोच के बीच कई अन्य अंतर भी बताए हैं.

ये भी पढें: Viral Video: विशालकाय अजगर के साथ खिलौने की तरह खेलते दिखे दो बच्चे, कुछ इस अंदाज में की सवारी

भारतीय यूट्यूबर ने शेयर किया चीनी ट्रेन के जनरल कोच का वीडियो

एक पूर्व यूजर ने लिखा कि चीनी ट्रेन के जनरल कोच में फर्श पर रैपर नहीं दिख रहा है. इससे यह साफ होता है कि वहां ट्रेनों के अंदर कोई गुटखा नहीं खाता. दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई देखो ये ट्रेनें कितनी साफ-सुथरी हैं. आप सिर्फ सपना ही देख सकते हैं कि भारत में ऐसे जनरल कोच होंगे. तीसरे यूजर ने कहा कि यह चीन में चलने वाली पुरानी पीढ़ी की कम लागत वाली ट्रेनों से बहुत कम है. फिर भी इनके इंटीरियर हमारी सबसे महंगी ट्रेनों से बेहतर दिखते हैं.