प्यास लगी तो किंग कोबरा को आया गुस्सा, जंगल में छोड़ने से पहले स्नेक रेस्क्यू टीम मे बोतल से ऐसे पिलाया पानी (Watch Viral Video)
जहरीले किंग कोबरा सांप को बोतल से पानी पिलाने का वीडियो सामने आया है. दरअसल, स्नेक रेस्क्यू टीम ने प्यास से गुस्साए किंग कोबरा सांप को जंगल में छोड़ने से पहले उसे बोतल से पानी पिलाया और जब पानी पीने के बाद सांप शांत हुआ तब उसे जंगल में छोड़ा गया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को सबसे ज्यादा जहरीला और खतरनाक माना जाता है. कोबरा सांप (Cobra Snake) अगर किसी को काट ले तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है, इसलिए इस सांप (Snake) को देखते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. इस बीच जहरीले किंग कोबरा सांप को बोतल से पानी पिलाने का वीडियो सामने आया है. दरअसल, स्नेक रेस्क्यू टीम (Snake Rescue Team) ने प्यास से गुस्साए किंग कोबरा सांप को जंगल में छोड़ने से पहले उसे बोतल से पानी पिलाया और जब पानी पीने के बाद सांप शांत हुआ तब उसे जंगल में छोड़ा गया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बारिश के दिनों में अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं, जिनको सांपों को पकड़ने वाली टीम जंगल में छोड़ने का काम करती है. इसी कड़ी में अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू किए गए दो कोबरा सांपों को जंगल में वापस छोड़ने गए, जहां गर्मी और बंद जगह पर रखने की वजह से सांप को बहुत गुस्सा आ गया था, जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने पानी के बोतल से कोबरा को पानी पिलाया और सांप भी बड़े आराम से बोतल से पानी पीते हुए नजर आया. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को लगी प्यास तो शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि गर्मी बढ़ने के कारण हर साल बड़ी संख्या में जीव-जंतु प्यास से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में कई बार प्यास से तड़पकर कई जीव-जंतुओं की मौत भी हो जाती है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स किंग कोबरा को बोतल से पानी पिलाते नजर आया था. किंग कोबरा आराम से पानी पी सके, इसके लिए शख्स ने सांप के फन के पीछे अपना हाथ लगाया था. इस वीडियो को देख यूजर्स भी काफी हैरान नजर आए.