चिड़िया के बच्चों पर हमला करने के लिए घोंसले में घुसा सांप, मां पक्षी ने जान पर खेलकर ऐसे निकाला नागराज को बाहर (Watch Viral Video)

अपने बच्चों के लिए खतरनाक सांप से भिड़ती चिड़िया का भावुक करने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप चिड़िया के बच्चों पर हमला करने के इरादे से उसके घोंसले में दाखिल हो जाता है.

चिड़िया के घोंसले में घुसा सांप (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: मां (Mother) अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी खतरे का सामना करने से नहीं कतराती है. बच्चे (Child) की जान बचाने के लिए मां अपनी जान की बाजी तक लगाने को तैयार रहती है. इंसानों की तरह ही जानवरों में भी ममता की यह भावना देखने को मिलती है, जब कोई मां अपने बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक जानवरों से भी भिड़ जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अक्सर मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में अपने बच्चों के लिए खतरनाक सांप (Snake) से भिड़ती चिड़िया (Bird) का भावुक करने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप चिड़िया के बच्चों पर हमला करने के इरादे से उसके घोंसले में दाखिल हो जाता है.

इस वीडियो को @animals5s नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- मां के जैसा दुनिया में कोई दूसरा नहीं हो सकता, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बहादुर चिड़िया और एक मां का ऐसा अंत दुखद है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे बत्तखों पर विशालकाय अजगर ने किया हमला, मां ने खुद को जोखिम में डालकर बचाई बच्चों की जान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने बच्चों को खतरे में देखते ही चिड़िया सांप से भिड़ जाती है. सांप जब पूरी तरह से घोंसले में घुसने वाला था, तभी चिड़िया अपनी चोंच से उसकी पूंछ को दबाती है और पूरी ताकत लगातर उसे बाहर खींचती है. जैसे ही चिड़िया सांप को बाहर खींचती है, वैसे ही दोनों नीचे गिर जाते हैं. इसके बाद सांप चिड़िया को बुरी तरह से जकड़ लेता है और वो खुद को उसके चंगुल से नहीं छुड़ा पाती है, जिसके चलते कुछ देर बाद चिड़िया दम तोड़ देती है.

Share Now

\