LOVE: शिकायत करते-करते कस्टमर केयर से हुआ प्यार! TikTok पर खुद बताई अपनी दिलचस्प प्रेम कहानी

शख्स ने सामान खरीदा था, जिसमें गड़बड़ी मिलने पर उसने इसकी शिकायत ऑनलाइन चैट के जरिए कस्टमर केयर की. शख्स ने कभी नहीं सोचा था कि उसे कस्टमर केयर सर्विस के ही कर्मचारी से मोहब्बत हो जाएगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

Love with Customer Care, 6 मार्च: दुनिया में किसी को नहीं पता होता है कि उसे कब और कहां अपनी जिंदगी का प्यार मिल जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका (United States) में जोनाह टेलर (Jonah Taylor) के साथ. जोनाह टेलर को सुपरमार्केट के खराब सामान की शिकायत करते-करते कस्टमर केयर के एक कर्मचारी से ही प्यार हो गया. अब दोनों एक दुसरे को डेट भी कर रहें हैं. तीड़वा बहनों ने एक साथ किया प्रपोज, शख्स ने एक ही दिन में तीनों के साथ की शादी

20 वर्षीय जोनाह टेलर ने अमेरिका (America) के बजट स्टोर टार्गेट से सामान खरीदा था, जिसमें गड़बड़ी  मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन चैट के जरिए कस्टमर केयर सर्विस की थी. जोनाह टेलर ने भी कभी नहीं सोचा था कि उसे कस्टमर केयर सर्विस के ही कर्मचारी से मोहब्बत हो जाएगा.

Mirror की रिपोर्ट के अनुसार,  जोनाह को जब टार्गेट स्टोर से लिया सामान सही नहीं मिला, तो उन्होंने ऑनलाइन चैट के जरिये इसकी शिकायत की. पाब्लो नाम के एजेंट और जोनाह के बीच सामान को लेकर बातचीत हुई. शिकायत का हल मिलने के बाद  जोनाह ने पाब्लो से पूछा कि क्या वो सिंगल है? पाब्लो की ओर से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिलने के बाद उन्होंने पर्सनल बातचीत की और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे. जोनाह टेलर ने पाब्लो के साथ किए गए ऑनलाइन चैट के स्क्रीशॉट भी शेयर किए हैं.

जोनाह ने अपनी कहानी बताते हुए टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब कस्टमर केयर के जरिये ही प्यार मिल जा रहा है तो डेटिंग ऐप्प की क्या जरूरत? वहीं BuzzFeed से बात करते हुए इस कपल ने बताया वे एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं. पाब्लो ने कहा कि कंपनी ने इस रोमांस के लिए उन्हें किसी तरह की सज़ा नहीं दी है. समलैंगिक कपल इस रिश्ते से खुश है.

Share Now

\