नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चूका है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्व इस महामारी से संबंधित गलत न्यूज फैलाकर आम लोगों को और भयभीत कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा था कि एक काफी भीड़भाड़ वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से पश्चिम बंगाल लोगों को लेकर जा रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी डर गए थे.
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खारिज करते हुए सरकार ने इसे गलत बताया है. सरकार ने कहा है कि यह वीडियो साल 2018 में बांग्लादेश की एक भीड़ वाली ट्रेन का है. इसे देखकर किसी को डरने की जरुरत नहीं है. बता दें कि देश में वायरल हुए इस वीडियो को देखकर प्रवासी मजदूरों में काफी भय फैल गया था.
Claim - video of an overcrowded train is circulating on social media with a message claiming it is Shramik Special train carrying migrants from Mumbai to West Bengal#PIBFactCheck- It's an old video of an overcrowded train in Bangladesh from the year 2018. The video is #Fake. pic.twitter.com/LEKlFUkFjf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 17, 2020
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले, वुहान में जारी है सामूहिक जांच अभियान
गौरतलब हो कि देश में दूसरे राज्यों में फसें लोगों को अपने राज्यों में वापस ले जानें के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया है. स्वास्थकर्मी लोगों को ट्रेन में चढ़ने से पहले पूरी तरह से चेक करते हैं, उसके बाद उस व्यक्ति को यात्रा के लिए ट्रेन में जानें दिया जाता है. यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है. देश में लॉकडाउन की बीच 15 दिनों में अबतक 14 लाख से अधिक लोगों को उनके गृह नगर वापस भेजा जा चूका है.