शिकार करने के लिए मछली के पीछे पड़ी थी शार्क, लेकिन बाजी मार गया शिकारी बगुला (Watch Viral Video)

एक शार्क का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो छोटी मछली का शिकार करने के लिए उसके पीछे दौड़ती है, लेकिन उसके साथ कांड हो जाता है, क्योंकि एक बगुला बीच में आकर उसका शिकार उड़ा ले जाता है.

बगुले ने किया मछली का शिकार (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: समुद्री जीवों की बात करें तो यहां अक्सर बड़ी मछलियां (Big Fish) छोटी मछलियों (Small Fishes) का शिकार करती हैं. खासकर, शार्क (Shark) और व्हेल (Whale) जैसी मछलियां शिकारी बनकर अपने से छोटी मछलियों का शिकार करती हैं. इसी चक्कर में कई बार समुद्री तटों पर शार्क और व्हेल को तैरते हुए भी देखा जाता है. इसी कड़ी में एक शार्क का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो छोटी मछली का शिकार करने के लिए उसके पीछे दौड़ती है, लेकिन उसके साथ कांड हो जाता है, क्योंकि एक बगुला (Heron) बीच में आकर उसका शिकार उड़ा ले जाता है. जी हां, बगुला छोटी मछली का देखते ही देखते शिकार कर लेता है और बेचारी शार्क देखती रह जाती है.

इस वीडियो को @WaterIsScary नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शार्क एक मछली का पीछा कर रही है, आखिर तक प्रतीक्षा करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 4.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Shark Attack on Fisherman: फ्लोरिडा में मछुआरे पर शार्क ने किया खतरनाक हमला, दांतों से पकड़कर पानी में खींचा

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी मछली का शिकार करने के लिए शार्क उसके पीछे पड़ी हुई है. वो तेजी से मछली के पीछे भागती है, फिर भी उसका शिकार नहीं कर पाती है, लेकिन तभी बीच में बगुला आ जाता है और वो मछली को दबोच लेता है. जैसे ही बगुला छोटी मछली का शिकार करता है, उसे देखकर शार्क गहरे पानी में वापस लौटने लगती है.

Share Now

\