Viral Video: अपनी भूख मिटाने के लिए व्हेल मछली को ही खाने लगी शार्क, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शार्क अपनी भूख को शांत करने के लिए व्हेल मछली को ही अपना भोजन बना लेती है और उसे खाने लगती है. शार्क को समंदर का सबसे बड़ा शिकारी माना जाता है जो किसी भी जीव को पलक झपकते ही अपनी शिकार बना लेती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है.

व्हेल मछली को खाती शार्क (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगली जानवरों (Wildlife) और समुद्री प्राणियों के कई दिलचस्प वीडियो (Video) आए दिन वायरल होते रहते हैं. कई बार इन वीडियोज को देखकर हमें अच्छा लगता है, जबकि कई बार ये वीडियो हमें विचलित भी कर देते हैं. चाहे जंगल हो या फिर समुद्र खुद को जिंदा रखने के लिए यहां के प्राणी अन्य प्राणियों को अपना शिकार बनाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शार्क (Shark) अपनी भूख को शांत करने के लिए व्हेल मछली (Whale) को ही अपना भोजन बना लेती है और उसे खाने लगती है. शार्क को समंदर का सबसे बड़ा शिकारी माना जाता है जो किसी भी जीव को पलक झपकते ही अपना शिकार बना लेती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमेरिका के साउथ कैरोलीना कोस्ट का है, जहां एक शार्क को इतनी जोरों की भूख लग जाती है कि कुछ न मिलने पर वह व्हेल मछली को ही खाना शुरू कर देती है. शार्क अपने नुकीले और खूंखार दातों से मरी हुई व्हेल मछली के शरीर को खाती हुई नजर आ रही है. द नेशनल मरीन फिशरीज सर्विस ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शार्क जिस व्हेल को खा रही है उसकी उम्र 11 साल है और वो कई दिनों से मायर्टल बीच (Myrtle Beach) के पास मृत अवस्था में पड़ी थी. यह भी पढ़ें: OMG! थाइलैंड में महिला को समुद्र तट पर मिली व्हेल मछली की उल्टी, कीमत जानकर खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन

देखें वीडियो-

देखें तस्वीर-

जानकारी के अनुसार, शार्क द्वारा व्हेल मछली को खाए जाने की इस घटना को वहां मौजूद एक मछुआरे ने देखा. उनका कहना है कि उन्होंने इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं देखा. वो शार्क को मरी हुई व्हेल मछली को खाते देख दंग रह गए. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन के मुताबिक इस प्रजाति की व्हेल मछलियां 400 से भी कम संख्या में आज जीवित हैं और यह प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है.

Share Now

\