Sharad Navratri 2023: कोलकाता में पानी पूरी थीम पर सजा पूरा पंडाल, बड़े से गोलगप्पे में विराजीं मां दुर्गा (Watch Viral Video)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक अनोखे पंडाल का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से आकर्षित कर रहा है. इस पंडाल को पानी पूरी थीम पर सजाया गया है. इतना ही नहीं एक बड़े से गोलगप्पे में मां दुर्गा की प्रतिमा भी विराजमान है.

गोलगप्पे में विराजीं मां दुर्गा (Photo Credits: Instagram)

Sharad Navratri 2023: देशभर में शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के नौ दिवसीय महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्रि (Navratri) के हर एक दिन मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों में से अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जा रही है. कई जगहों पर अलग-अलग थीमों पर दुर्गा पंडाल (Durga Pandals) सजाए गए हैं और दुर्गा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता से एक अनोखे पंडाल का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से आकर्षित कर रहा है. इस पंडाल को पानी पूरी थीम (Pani Puri Theme) पर सजाया गया है, जहां हर तरफ पानी पूरी का इस्तेमाल करके भव्य सजावट की गई है. इतना ही नहीं एक बड़े से गोलगप्पे (Golgappa) में मां दुर्गा की प्रतिमा भी विराजमान है. हर तरफ इस भव्य पंडाल की चर्चा हो रही है और लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर b.sharbani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- ये थीम बेहद शानदार है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- थीम के बारे में सोचने वाली की भी तारीफ होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Sharad Navratri 2023 Day 5: शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन आज, देवी मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ की गई विशेष आरती (Watch Videos)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता के इस पंडाल को किस तरह से गोलगप्पे के आकार में सजाया गया है. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिसके बाद यह पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. पंडाल का पूरा डेकोरेशन पानी पूरी का इस्तेमाल करते हुए किया गया है, जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा को भी बड़े से गोलगप्पे में स्थापित किया गया है. इस क्रिएटिविटी को देखने के बाद लोग इस थीम के बनाने वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Share Now

\