घर के बैकयार्ड में जहरीले सांप को देख उड़े होश, बच्चों के साथ जान बचाने के लिए भागती दिखी महिला (Watch Viral Video)

एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर के बैकयार्ड में जहरीला सांप दाखिल हो जाता है और उस पर जैसे ही महिला की नजर पड़ती है, उसकी हालत खराब हो जाती है. महिला जान बचाने के लिए अपने बच्चों के साथ यहां-वहां भागने लगती है.

घर के बैकयार्ड में सांप को देख उड़े होश (Photo Credits: Instagram)

Snake Viral Video: कई बार सांप (Snake) जंगलों (Forests) और बिलों से निकल कर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जहां सांपों का इंसानो से आमना-सामना हो जाता है. हालांकि रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में दाखिल होने वाले ज्यादातर सांप जहरीले (Poisonous Snake) होते हैं, जिसके कारण लोग खौफजदा हो जाते हैं. यही वजह है कि लोग यही कामना करते हैं कि उनका कभी सांपों (Snakes) से सामना न हो, बावजूद इसके कभी-कभी सांपों से सामना हो ही जाता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घर के बैकयार्ड (Backyard) में जहरीला सांप दाखिल हो जाता है और उस पर जैसे ही महिला की नजर पड़ती है, उसकी हालत खराब हो जाती है. महिला जान बचाने के लिए अपने बच्चों के साथ यहां-वहां भागने लगती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rasal_viper नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक महिला कपड़े सुखाने के लिए टब में कपड़े लेकर पहुंचती है, तभी उसका सामना घर के बैकयार्ड में सांप पर पड़ जाती है और देखते ही देखते अफरा-तफरी मच जाती है. यह भी पढ़ें: बच्चे ने पूंछ पकड़कर सांप को किया इतना परेशान कि जान बचाने के लिए भागने को मजबूर हुए नागराज (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के साथ उसकी दो बच्चियां भी हैं, जो बैकयार्ड में खेल रही हैं, तभी वहां पर एक खतरनाक सांप पहुंच जाता है. सांप को देखकर महिला घबरा जाती है और कपड़ों वाला टब फेंककर अपने बच्चों को सांप के पास से हटाती दिखती है. महिला एक-एक कर अपनी दोनों बच्चियों को सांप से बचाने के लिए भागने लगती है. इस मंजर को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.

Share Now

\