World's 1st Cloned Wild Arctic Wolf: चीन (China) के वैज्ञानिकों ने क्लोनिंग (Cloning) के जरिए दुनिया का पहला जंगली आर्कटिक भेड़िया (Wild Arctic Wolf) तैयार किया है. इस भेड़िये के जन्म के 100 दिन बाद यह जानकारी सामने आई है. चीनी वैज्ञानिकों की इस कामयाबी के बाद दुनिया में विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी भेड़िये की इस नस्ल को बचाने रखने में मदद मिल सकती है. चीनी फर्म, सिनोजेन बायोटेक्नोलॉजी (Sinogene Biotechnology) ने दुनिया का पहला क्लोन जंगली आर्कटिक भेड़िया (Wild Arctic Wolf) बनाया है, जिसका नाम माया रखा गया है. क्लोन भेड़िये के जन्म के 100 दिन बाद उसकी वीडियो और तस्वीरें जारी की गई हैं. इस सफलता के बाद कंपनी के अधिकारियों व वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके जरिए वे दुनिया में विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके जीव-जतुंओ की प्रजाति को खत्म होने से बचा सकते हैं.
चीनी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, माया नाम की दुनिया की यह पहली क्लोन जंगली आर्कटिक मादा भेड़िया 100 दिन की हो चुकी है. बताया जा रहा है कि माया की डोनर सेल एक जंगली मादा आर्कटिक भेड़िये की स्कीन सैंपल है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इसका अंडाणु एक मादा कुत्ते का है और इसकी सरोगेट मां एक बीगल है. यह भी पढ़ें: Wolves Use Human Route: चालाक भेड़िये अपने शिकार तक पहुंचने के लिए करते हैं इंसानों द्वारा बनाए रास्तों का इस्तेमाल
देखें तस्वीरें-
World's 1st cloned wild Arctic wolf debuted via video Mon, 100 days after its birth in a lab of a Beijing-based gene firm, marking a milestone for the application of cloning tech in breeding of rare & endangered animals. Another cloned Arctic wolf is expected to be delivered soon pic.twitter.com/8WxLt5Eoff
— China Science (@ChinaScience) September 20, 2022
देखें वीडियो-
World’s 1st cloned wild arctic wolf makes its debut via video, 100 days after its birth in a Beijing lab. Its birth is believed to pioneer breeding of more rare and endangered animals through cloning technology. https://t.co/tLTsNc8wEH pic.twitter.com/iYcqnOEnOq
— Global Times (@globaltimesnews) September 19, 2022
विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में बताया कि कुत्ते प्राचीन भेड़ियों के साथ आनुवांशिक वंश साझा करते हैं, इसलिए भेड़िये के सरोगेट के तौर पर कुत्ते का चयन किया गया. जन्म के बाद दुनिया की पहली क्लोन जंगली भेड़िया माया अब प्रयोगशाला में अपने सरोगेट बीगल के साथ रह रही है, जिसे बाद में पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन पोलरलैंड पहुंचा दिया जाएगा और फिर इसे जनता भी देख सकेगी. बताया जाता है कि दो साल पहले आर्कटिक भेड़िये की क्लोनिंग शुरू की गई थी और अब जाकर इसमें सफलता मिली है. इस भेड़िये का जन्म 10 जून 2022 को हुआ था.