Viral Video: पानी में तैरते हुए संत ने किया रामचरित मानस का पाठ, बार-बार देखा जा रहा है यह वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक संत का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पानी में तैरते हुए रामचरित मानस का पाठ करते दिखाई दे रहे हैं. इस तरह से पानी में तैरते हुए रामचरित मानस का पाठ करते संत को देख हर कोई हैरान हो रहा है.

संत ने नदी में किया रामचरित मानस का पाठ (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: कहते हैं कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है, क्योंकि भक्ति की शक्ति से जीवन में बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़ने की हिम्मत मिलती है और उनका समाधान भी निकलता है. जो लोग भगवान (Bhagwan) में अपनी अटूट आस्था रखते हैं, वो उनका ध्यान करने में अपना जीवन बिताते हैं. खासकर, साधु-संत अक्सर ईश्वर की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं. उन्हें अक्सर काव्य-महाकाव्य का पाठ करते हुए और तपस्या में लीन भी देखा जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक संत (Saint) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो पानी में तैरते हुए रामचरित मानस का पाठ करते दिखाई दे रहे हैं. इस तरह से पानी में तैरते हुए रामचरित मानस (Ramcharit Manas) का पाठ करते संत को देख हर कोई हैरान हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: भक्तों के साथ हनुमान जी की भक्ति करता दिखा बंदर, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर saffron_bearer_no_1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यही होती है सनातन की शक्ति, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- संत की महिमा होती ही ऐसी है. यह भी पढ़ें: Viral Video: रिवर राफ्टिंग के दौरान तेज लहरों की वजह से बिगड़ा संतुलन, उछलकर नदी में गिर पड़े लोग

देखें वीडियो-

वैसे तो महाकाव्य और धार्मिक ग्रंथों का पाठ लोग जमीन पर बैठकर ही करते हैं, लेकिन ये संत पानी में तैरते हुए रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से संत पानी के भीतर पलथी मारकर लेटे हुए हैं और जोर-जोर से इस महाकाव्य का पाठ कर रहे हैं. यह नजारा इसलिए भी काफी दिलचस्प है, क्योंकि ये पानी में डूब नहीं रहे हैं, बल्कि किसी मछली की तरह ऊपर तैरते हुए आराम से पाठ कर रहे हैं.

Share Now

\