Safe Sex Position During Coronavirus: स्विट्जरलैंड में सेक्स वर्कर्स को काम शुरू करने की मिली इजाजत, सरकार ने बताई सेफ सेक्स पोजीशन
स्विटजरलैंड के वेश्यालयों में सेक्स वर्कर्स को नए नियमों के साथ काम करने की इजाजत दी जा रही है. सेक्स वर्कर्स के लिए नए नियमों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इससे वेश्यालयों में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी और एडल्ड इंडस्ट्री यानी वेश्यालय फिर से पहले की तरह गुलजार हो सकेंगे.
Safe Sex Position During Coronavirus: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच स्विटजरलैंड (Switzerland) के वेश्यालयों (Brothels)में सेक्स वर्कर्स (Swiss Sex Workers) को नए नियमों के साथ काम शुरू करने की इजाजत दी जा रही है. सेक्स वर्कर्स (Sex Workers) के लिए नए नियमों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इससे वेश्यालयों में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी और एडल्ड इंडस्ट्री यानी वेश्यालय फिर से पहले की तरह गुलजार हो सकेंगे. दरअसल, स्विटजरलैंड की एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, क्योंकि सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद के लिए दो महीने पहले वेश्यावृत्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ProKoRe नामक ऑर्गेनाइजेशन ने वेश्यावृत्ति यानी एडल्ट उद्योग को फिर से खोलने के लिए जो योजना बनाई है उसके अनुसार, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐसे सेक्स पोजीशन को आजमाना चाहिए जो चेहरे के बीच सुरक्षित दूरी की अनुमति प्रदान करते हों. जैसे- डॉगी स्टाइल और रिवर्स काउगर्ल. यह भी पढ़ें: Sex Survey: लॉकडाउन में सेक्स करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ रहे हैं कई लोग, जानें सर्वे में और क्या-क्या आया सामने
स्विस मीडिया आउटलेट वाटसन ने बताया कि डॉगी स्टाइल और रिवर्स काउगर्ल ये दो सेक्स पोजीशन हैं जो वॉटर ड्रॉपलेट में वायरस के संचरण के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं. ये दोनों ही सेक्स पोजीशन महिला को अपने सेक्सुअल पार्टनर के आमने-सामने के संपर्क में आने से बचने में मदद करते हैं.
इसके साथ ही सेक्स वर्कर्स के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जो अन्य उपाय बताए गए हैं, उनके मुताबिक हर ग्राहक के बाद कम से कम 15 मिनट के लिए कमरे को हवादार करना होगा और हर बार कम से कम 60 डिग्री के तापमान पर बेडशीट व हाथ के तौलिए को धोना होगा. इसके साथ ही यौन कर्मियों को हर समय मुंह और नाक ढकने की सलाह दी गई है.
वेश्यालय में सेक्स वर्कर्स को दस्ताने, कंडोम और सैनिटाइजर भी प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही हर सेशन को 15 मिनट तक सीमित रखने के लिए कहा गया है. इन नए नियमों की लिस्ट के साथ ही ProKoRe ऑर्गेनाइजेशन ने स्विस सरकार से आग्रह किया है कि प्रतिबंधों को ताल्कालिकता के मामले के रूप में उठाया जाए, जिसमें कहा गया था कि वर्तमान प्रतिबंध अवैध सेक्स कार्य को जन्म दे रहा है और सुरक्षा के लिए खतरा पैद कर रहा है. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान अपने पार्टनर के साथ बार-बार SEX कर थक गई घाना की महिला, अपना दर्द बयां करते हुए सरकार से लगाई ये गुहार
गौरतलब है कि स्विटजरलैंड में वेश्यावृत्ति को गैरकानूनी नहीं माना जाता है, बावजूद इसके ट्रैफिकिंग के जरिए लोगों को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता है और अधिकांश प्रकार के दलाल अवैध हैं. ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी से निपटने के उपायों के तहत स्विटजरलैंड ने अस्थायी रूप से 16 मार्च से वेश्यावृत्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था.