अशोक गहलोत को बधाई देने में सचिन पायलट ने कर दी ये बड़ी गलती, किसी और को ही बता दिया राजस्थान का सीएम
सचिन पायलट ने राज्य के भावी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्थान पर एक आम नागरिक (अशोक गहलोत) को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दे डाली.
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा शुक्रवार को कर चुकी है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अब राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. वहीं युवा नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) राज्य के उपमुख्यमंत्री पद पर रहेंगे. इस घोषणा के बाद से ही गहलोत और पायलट को सभी बधाइयां दे रहें हैं. इसी क्रम में भावी डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ने भी अशोक गहलोत को राज्य के मुख्यमंत्री होने ने की बधाई दी. पायलट ने अशोक गहलोत को बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया, लेकिन इस ट्वीट में वे एक गलती कर बैठे.
दरअसल सचिन पायलट ने राज्य के भावी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्थान पर एक आम नागरिक (अशोक गहलोत) को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दे डाली. यह गलती पायलट ने ट्विटर में टैग के दौरान की है. सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत को टैग करने की बजाय जोधपुर का रहने वाले एक युवा अशोक गहलोत को ट्वीट में टैग कर दिया. बता दें कि राजस्थान के होने वाले सीएम अशोक गहलोत का का ट्विटर हैंडल @ashokgehlot51 है, जबकि सचिन पायलट ने @AshokGehlot पर टैग किया है.
सचिन पायलट ने ट्वीट किया 'बतौर उपमुख्यमंत्री राजस्थान की सेवा का अवसर देने हेतु कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जी का धन्यवाद व राजस्थान के होने वाले मुख्यमंत्री @AshokGehlot जी को बधाई. मैं राजस्थान की जनता को आश्वासन देता हूं कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करुंगा.'