Russell's Viper Snakes At Ganga Ghat Video: भागलपुर में गंगाघाट पर दिखे 2 रस्सेल वाइपर, जानलेवा सांप को देखकर घबराए लोग

देश के कोने-कोने में सांपों की कई खतरनाक प्रजातियां पाई जाती हैं और बिहार का भागलपुर एक बेहद खतरनाक सांप के लिए मशहूर है जिसे रसेल वाइपर कहते हैं. यह सांप बेहद जहरीला होता है और इसका काटना भी जानलेवा हो सकता है. भागलपुर के गंगा घाटों पर एक खौफनाक घटना में दो रसेल वाइपर सांप देखे गए...

भागलपुर में गंगा घाट पर दिखे रस्सेल वाइपर (Photo: X)

देश के कोने-कोने में सांपों की कई खतरनाक प्रजातियां पाई जाती हैं और बिहार का भागलपुर एक बेहद खतरनाक सांप के लिए मशहूर है जिसे रसेल वाइपर कहते हैं. यह सांप बेहद जहरीला होता है और इसका काटना भी जानलेवा हो सकता है. भागलपुर के गंगा घाटों पर एक खौफनाक घटना में दो रसेल वाइपर सांप देखे गए. नदी के किनारे सांपों को देखकर लोग घबरा गए और चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भागे. सौभाग्य से, किसी को सांप ने नहीं काटा और घाट पर मौजूद सभी लोग सांपों को देखकर नदी से बाहर निकल आए. इन खतरनाक सांपों की बढ़ती संख्या इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. इलाके में लगातार हो रही बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण भागलपुर के रिहायशी इलाकों में सांपों के घुसने की घटनाएं बढ़ गई हैं. यह भी पढ़ें: Video: लखीमपुर खीरी में चॉकलेट के डिब्बे में जहरीले सांप को बंद करके हॉस्पिटल पहुंचा शख्स; डॉक्टरों से बोला, 'यही वो सांप है, 'जिसने मुझे काटा है'

यह भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई और घाट पर रेंगते सांपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गंगा नदी के घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी और पवित्र स्नान के लिए कतार में खड़े थे और अचानक लोगों ने घाट की सीढ़ियों पर दो रसेल वाइपर सांप देखे, जो नदी में आंशिक रूप से डूबे हुए थे. सांप सीढ़ियों पर तेजी से रेंगते हुए देखे गए. इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई जिसके बाद उन्होंने सांपों को बचाने के लिए वन विभाग को बुलाया.

भागलपुर में गंगाघाट पर दिखे 2 रस्सेल वाइपर:

वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सांपों को रेस्क्यू किया. उन्होंने सांपों को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग को घाटों पर निगरानी बढ़ानी चाहिए क्योंकि बारिश और गंगा में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण क्षेत्र में मानव और सांपों के टकराव में वृद्धि हुई है.

रसेल वाइपर सांप बेहद खतरनाक होते हैं और अजगर से काफी मिलते-जुलते हैं, हालांकि, इन सांपों को अजगर समझना घातक साबित हो सकता है, क्योंकि ये सांप बेहद जहरीले होते हैं और इनका जहर पूरे शरीर में तेजी से फैलता है. रसेल वाइपर के एक बार काटने से अंग फेल हो सकते हैं और खून का थक्का जम सकता है, जिससे व्यक्ति की मौत हो सकती है. ये सांप ज्यादातर भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में पाए जाते हैं.

Share Now

\