RRB NTPC CBT 2 Exam: वायरल हो रहे फर्जी नोटिस को लेकर रेल मंत्रालय ने किया आगाह,  जानें पूरी सच्चाई
(Photo Credit : Twitter)

RRB NTPC CBT 2 Exam: भारतीय रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Exam) को लेकर एक नोटिस जारी किया है. रेल मंत्रालय ने  परीक्षा से जुड़े फर्जी नोटिस को लेकर कहा है कि ये नोटिस पूरी तरह फेक (Fake Notice) है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस तजी से वायरल हो रहा है. रेलवे ने फिलहाल ऐसी कोई भी नोटिस नहीं जारी की है. रेलवे ने उम्मीदवारों को अगाह किया है कि फर्जी नोटिस पर भरोसा न करें. इस फेक नोटिस में लिखा है कि पे-लेवल 5, 3 और 2 पदों को लेकर सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को 19, 20 मई और 14-16 जून, 2022 को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 के पदों के लिए सीबीटी-2 परीक्षा 9 मई और 10 मई 2022 को आयोजित होगी. आरआरबी लेवल-4 और लेवल-6 के उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर चेक कर कर सकते हैं. साथ ही आरआरबी ने सीबीटी-2 के लिए स्कोर कार्ड लिंक, मॉक टेस्ट लिंक व हेल्पडेस्क लिंक भी जारी कर दिया है. सीबीटी-2 के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा के कुछ ही दिन पहले जारी किए जाएंगे. लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल समय पर जारी कर दिया जाएगा.