पुलिस के पीछा करने पर लुटेरे ने फेंका पैसों से भरा बैग, निकले 1.56 करोड़ रुपये

ऐसे बहुत कम ही मामले देखने को मिलते हैं जब चोर लूटे हुए पैसे वापस फेक कर भाग जाए. चेन्नई के अन्ना सलाई इलाके में स्थित स्पेंसर्स प्लाजा मॉल में 1.56 करोड़ रुपए की लूट के बाद जब पुलिस ने चोर को दौड़ाना शुरू किया...

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Flickr)

ऐसे बहुत कम ही मामले देखने को मिलते हैं जब चोर लूटे हुए पैसे वापस फेक कर भाग जाए. चेन्नई के अन्ना सलाई इलाके में स्थित स्पेंसर्स प्लाजा मॉल में 1.56 करोड़ रुपए की लूट के बाद जब पुलिस ने चोर को दौड़ाना शुरू किया तो वो सड़क पर पैसों का बैग फेक कर भाग गया. ये घटना 27 मई देर रात की है. कोट्टुपरुम स्टेशन के पास तैनात कुछ पुलिस वालों ने देखा कि बाइक वाला बहुत ही तेजी से बाइक दौड़ा रहा है. इसपर उन्हें शक हुआ और उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान पैसों से भरे तीन बैग में से एक बैग नीचे गिर गया जिसके बाद आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद दोनों बैग नीचे फेंक दिए और फरार हो गया.

पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो बैग में 1 करोड़ 56 लाख 61 हजार 560 रुपये थे. बैग में ज्यादातर 500 के नोट थे जो बैन हो चुके थे. ये पैसे व्यापारी बाला सुब्रमण्यम के घर से चोरी हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की कि आखिर नोटबंदी के बाद इतने पुराने नोट आए कहां से? पुलिस को पता चला कि बालासुब्रमण्यम ने पांच करोड़ रुपए की एक संपत्ति बेची थी और यह पैसा उसी में से बचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: बिहार: पटना में बंदूक की नोक पर दस लाख की लूट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

घर में काम करने वाली नौकरानी ने पूछताछ में बताया कि चोर खिड़की से घर में घुसा था. फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Share Now

\