पटना: सरकार के लाख दावों के बाद भी बिहार में आपराधिक मामले रूकने के नाम नहीं ले रहें है. लूट को लेकर ताजा खबर पटना के मालसलामी थाना अंतर्गत कटरा बाजार से है. शुक्रवार को दोपहर बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी पर बैंक से पैसा लेकर कंपनी आते समय हमला बोल दिया. जिसके बाद अपराधियों ने उसके पास से 9.9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कुछ समय के लिए सनसनी फैल गई थी.
मालसलामी पुलिस के अनुसार स्थानीय कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले प्रदीप नाम के युवक ने कटरा बाजार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) से 9.9 लाख रुपये निकालने के बाद वापस अपनी कंपनी में जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसके पास आचानक से आए. वह उनके बारे में कुछ समझ पाता कि अपराधियों ने नोटों से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गए. यह भी पढ़े: बिहार ग्रामीण बैंक से 8.80 लाख रुपये की लूट
घटना को लेकर प्रदीप का कहना है कि जिस वक्त अपराधियों ने उस पर हमला बोला उस दौरान एक अपराधी ने उस पर पिस्तौल तान दी थी और दूसरे ने उससे बैग छीन लिया. अपराधियों के पास पिस्तौल देखकर वह घबरा गया और उसने अपराधियों का विरोध नहीं किया और पैसे से भरा बैग उन लोगों ने लेकर फरार हो गए. यह भी पढ़े: दिल्ली: अज्ञात हमलावरों ने बैंक में की लूटपाट, कैशियर की गोली मारकर हत्या
वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को लगने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले में प्रदीप का बयान दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में लग गई है. पुलिस को आशंका है कि लूट में एक साजिश के तहत प्रदीप भी शामिल हो सकता है. क्योंकि जांच पड़ताल में शक की सुई प्रदीप पर भी जा रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि जब तक इस मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती है. तब तक इस मामले में वह कुछ नहीं बोलेगी. वहीं इस घटना में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की भी मदद ले रही है. ताकि आरोपियों तक वह पहुंच सकें.