काम का जुगाड़: जैकेट की खराब चैन ने बढ़ा दी है आपकी टेंशन, फोर्क की मदद से ऐसे करें मरम्मत, देखें वीडियो
अधिकांश लोगों के साथ ऐसा होता है कि जब उनके जैकेट, कोट या पैंट की जिप खराब हो जाती है तो उसे या तो रिपेयर कराने के लिए बाहर देना पड़ता है या फिर उसे फेंकना पड़ जाता है, जबकि आप अपने घर में मौजूद कांटा चम्मच यानी फोर्क की मदद से किसी भी आउटफिट के खराब चैन की मरम्मत बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
अधिकांश लोगों के साथ ऐसा होता है कि जब उनके जैकेट, कोट, पैंट या किसी भी अन्य आउटफिट का चैन (Zip) खराब हो जाता है तो उसे या तो रिपेयर (Zip Repairing) कराने के लिए बाहर देना पड़ता है या फिर उसे फेंकना पड़ जाता है. खराब चैन की वजह से कई बार हम अपने पसंदीदा कपड़े पहन नहीं पाते हैं और उसे वॉर्डरोब के किसी कोने में रख देते हैं. आपने भी कभी न कभी खराब चैन के कारण टेंशन वाली स्थिति को अनुभव किया ही होगा, लेकिन जरा सोचिए अगर आप आसान ट्रिक (Zip Repairing Trick) से घर पर ही अपने जैकेट, कोट या पैंट की खराब जिप की मरम्मत करके उसे फिर से पहले जैसा बना लें तो? जी हां, आपको भले ही ऐसा करना आसान नहीं लगता हो, लेकिन यकीन मानिए यह उतना मुश्किल भी नहीं है जितना कि आप सोच रहे हैं.
आप अपने घर में मौजूद कांटा चम्मच यानी फोर्क (Fork) की मदद से किसी भी आउटफिट के खराब चैन की मरम्मत बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला फोर्क की मदद से चैन की मरम्मत कैसे की जा सकती है. ऐसे में आप इस वीडियो को देखकर अपनी इस दुविधा को दूर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं देसी जुगाड़, सीढ़ी और चारपाई की मदद से पोल वॉल्ट करता दिखा पंजाब का यह शख्स, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
इस वीडियो को रायन रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे अब तक 227.8K से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि 1.1 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोर्क की मदद से कैसे बहुत ही आसानी से खराब जिप को ठीक किया जा सकता है. गौरतलब है कि इस वीडियो को देखने के बाद हमें यकीन है कि भविष्य में कभी भी अगर आपके किसी पसंदीदा आउटफिट की जिप खराब हो जाती है तो आप टेंशन में आने की बजाय फोर्क की मदद से उसे रिपेयर कर सकेंगे.