Renee Gracie Hot Photos: XXX Pornstar रेनी ग्रेसी ने सेक्सी बिकिनी पहन शेयर की धमाकेदार फोटो, कातिल लुक कर देगा घायल
रेनी ग्रेसी (Image Credit: Instagram)

Renee Gracie Hot Photos: पोर्न स्टार रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) उन तमाम सेलेब्स के लिस्ट में आती है जो रातोंरात फेमस हो गई. कार रेसिंग के करियर को छोड़ पोर्न इंडस्ट्री में आने के अपने इस फैसले के चलते रेनी सभी की जुबान पर छा गई. हालांकि रेनी की इस पॉपुलारिटी में उनका आकर्षक रूप भी है. रेनी का हॉट फिगर उनके फैंस को बेचैन कर देता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर रेनी की तस्वीरें जमकर वायरल होती रहती हैं. तो वहीं रेनी भी अपनी अदाएं दिखाने से पीछे नहीं रहती हैं. कभी बिकिनी पहन तो कभी टॉपलेस होकर रेनी आए दिन कई तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं.

ऐसे में रेनी ने एक बार फिर बेहद ही कातिलाना फोटो शेयर की है. ब्लू एंड ब्लैक बिकिनी में रेनी की ये फोटो बेहद ही मादक है. जो उनके फैंस कोई बेचैन करने के लिए काफी है. समुंद्र के किनारे खड़ी रेनी का ये अंदाज देखने लायक है.

 

View this post on Instagram

 

Life’s as good as you make it 🥰

A post shared by RENÈE GRACIE 🧂 (@renee_gracie) on

इसके साथ ही रेनी ने एक और फोटो शेयर की है. जिसमें वो अपना बैक फ्लौंट करती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Blessed to be an Aussie 🇦🇺 What country do you want to visit?

A post shared by RENÈE GRACIE 🧂 (@renee_gracie) on

आपको बता दे कि पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला रेनी ने आर्थिक रूप से नाकामयाबी के चलते लिया. एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ने के कुछ ही समय बाद रेनी ने बताया था कि वो यहां प्रति हफ्ते के लाखों रूपए कमा पाई हैं और अपने कर्ज की भरपाई भी कर ली है.