Real-Life Heroes: 200 किलो की बीमार गाय को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले गए दो भाई, समर्पण देख लोग हुए भावुक
बीमार गाय को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचे दो भाई (Photo: Instagram)

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, 4 अगस्त: सिरमौर ज़िले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की क्यारी गुंडाह पंचायत में दो लोगों ने लगभग 200 किलो वज़नी एक बीमार गाय को अपनी पीठ पर लादकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. गांव के दीप राम शर्मा की गाय कई दिनों से बीमार थी. गाय की जान बचाने के लिए दयाराम और लाल सिंह दोनों ने उसे अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाने का फैसला किया, क्योंकि अस्पताल पहुंचने का एकमात्र रास्ता पहाड़ी इलाके से होकर जाता है. बताया जा रहा है कि दयाराम और लाल सिंह ने अन्य ग्रामीणों की मदद से गाय को अपनी पीठ पर लादकर 3 किलोमीटर तक अस्पताल पहुंचाया. घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Bull Attack: सड़क पर खड़े युवक पर गुस्साएं सांड ने किया जानेलवा हमला, सींगों पर उठाकर जमीन पर पटका, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का VIDEO आया सामने

गाय को बचाने के उनके प्रयासों की लोग सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @streetdogsofbombay ने शेयर किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे अब तक 25 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दो भाई. एक बीमार गाय. पहाड़ी ढलानों पर फिसलन भरी 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सुदूर गांव क्यारी में, एक बुज़ुर्ग व्यक्ति और उसका भाई 200 किलो की गाय को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल ले गए. क्यों? क्योंकि वह मायने रखती थी.

बीमार गाय को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले गए दो भाई

उन्होंने मदद का इंतज़ार नहीं किया. उन्होंने कोई शिकायत नहीं की. उन्होंने बस वही किया जो प्यार और करुणा ने उन्हें करने को कहा और उन्होंने गया की जान बचाई. मानवता ऐसी ही होती है. सम्मान करें. सलाम करें. आइए हम भी उनके जैसे बनें. एक यूज़र ने लिखा, "हमें उन पर बहुत गर्व होना चाहिए, सदियों से इंसान जानवरों का इस्तेमाल वेटलिफ्टिंग के लिए करते आए हैं और अब वे प्यार से उसका बदला चुका रहे हैं." वहीं एक अन्य ने लिखा, "इसे कहते हैं इंसानियत." एक यूज़र ने टिप्पणी की, "जानवरों के साथ इंसान के व्यवहार से हम उसके दिल का अंदाज़ा लगा सकते हैं." वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, "रियल लाइफ हीरो को सलाम."