Two-Headed Baby Shark: आपने अब तक दो सिर वाले दुर्लभ सांप (Two Headed Snake) की तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी दो सिर वाली मछली (Two Headed Fish) देखी है? दो सिर वाली मछली को देखना अपने आप में बड़े आश्चर्य की बात है, क्योंकि मछलियों के दो सिर होना लगभग नामुमकिन सी बात है, लेकिन इंटरनेट पर दो सिर वाले दुर्लभ बेबी शार्क (Rare Two Headed Baby Shark) की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) स्थित सतपति गांव (Satpati village) के मछुआरे नितिन पाटिल (Nitin Patil) ने दो सिर वाले दुर्लभ बेबी शार्क को पकड़ा और उसे वापस समुद्र में छोड़ने से पहले उसकी कुछ तस्वीरें ले ली. आनुवांशिक विसंगति के साथ जन्मे इस दुर्लभ बेबी शार्क की तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बेबी शार्क की लंबाई सिर्फ 6 इंच बताई जा रही है और उसके दो सिर है, जो अत्यंत दुर्लभ है. सेंट्रल मरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दो सिर वाली शार्क प्रजाति में महाराष्ट्र के समुद्र तट पर मिला बेबी शार्क पहला मामला हो सकता है. आईसीएआर-सीएमएफआरआई के वैज्ञानिक (scientist, ICAR-CMFRI) डॉ. अखिलेश केवी (Dr Akhilesh KV), ने Carcharhinidae family या sharpnose shark (स्कोलीड़न लेटिकाडस (Scoliodon laticaudus) के भ्रूण की पहचान की. यह भी पढ़ें: Shark Viral Video: अपने नुकीले दांतों को अंदर-बाहर करते शार्क का डरावना वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
दो सिर वाले बेबी शार्क की तस्वीरें
two-headed #shark (dicephalic) recorded first time from #Maharashtra marine water. fisherman nitin patil from palghar, satpati found dicephalic Spadenose shark.
report - https://t.co/pq8zB94HPS@vidyathreya @SharkAdvocates @TheSharkStanley @akhileshkv7 @IUCNShark @anishandheria pic.twitter.com/fCIDXPd802
— Akshay Mandavkar🌿 (@akshay_journo) October 12, 2020
एक और तस्वीर-
A #Fishermen in Maharashtra's Palghar district have spotted a unique two headed #shark yesterday while fishing in the arabian sea. pic.twitter.com/aqLEl1CeOb
— Aman Sayyad (@journo_aman) October 13, 2020
गौरतलब है कि दो सिर वाले सांप आमतौर पर कई बार नजर आ जाते हैं, लेकिन दो सिर वाला शार्क बेहद दुर्लभ है. डॉ. अखिलेश ने बताया कि इस दुर्लभ घटना को डिसेफली (Dicephaly) कहा जाता है और कई अन्य जानवरों की प्रजातियों में इस आनुवांशिक विसंगति को देखा जा सकता है. यह भ्रूण की खराबी (Embryonic Malformation) के कारण हो सकता है. भारतीय तट रेखा के उस पार दो सिर वाले शार्क के अंतिम ज्ञात रिकॉर्ड 1964 और 1991 के बाद के हैं. हाल ही के वर्षों में मैक्सिको के शोधकर्ताओं द्वारा दो सिर वाली संयुक्त शार्क की खोज साल 2016 में हुई थी.