Black Panther Viral Video: देश के एक पहाड़ी जंगल में घूमता दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर, हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
ब्लैक पैंथर (Photo Credits: Twitter)

Black Panther Viral Video: दुर्लभ ब्लैक पैंथर (Rare Black Panther) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसे भारत के एक पहाड़ी जंगल (Mountain Forest) में घूमते हुए कैमरे में कैद किया गया है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- भारत का ब्लैक पैंथर (The Black Panther of India)… स्थान का खुलासा नहीं किया जाएगा. स्टाफ द्वारा इसे फॉरवर्ड किया गया है. हालांकि ब्लैक पैंथर (Black Panther) के इस वीडियो को 24 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है.

करीब 1 मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 164.3k से भी अधिक व्यूज, 13.8k लाइक्स और 1.9k रीट्वीट मिल चुके हैं. बताया जाता है कि पहाड़ी जंगल में घूमते हुए इस ब्लैक पैथर के वीडियो पर्यटकों ने अपनी सफारी जीप से रिकॉर्ड किया था. वीडियो रिकॉर्ड करते समय पर्यटकों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ब्लैक पैंथर को पहली बार देखा है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी जीप पर सवार पर्यटकों द्वारा वीडियो बनाते देख ब्लैक पैंथर पहली बार में चौंक जाता है. इसके बाद वह कुछ समय तक वहीं खड़ा रहता है, फिर बाहर निकलकर संकरी पट्टी के पार चला जाता है और जंगल में गायब हो जाता है. इस वीडियो को देख यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: गोवा के नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में दिखा ब्लैक पैंथर, सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कही ये बात

एक यूजर ने लिखा है कि प्रवीण आपको और आपकी टीम को इस दुर्लभ बिल्ली की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाना होगा. गौरतलब है कि एक अलग ट्वीट में प्रवीण कास्वां ने उल्लेख किया कि भारत के कई राज्यों में ब्लैक पैंथर पाया जाता है. यह मोगली या जंगल बुक के बघीरा कैरेक्टर से प्रेरित है.