Ram Aayenge In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रों में लड़कों ने गाया राम भजन, भक्ति में झूम उठे यात्री; वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली मेट्रो से जुडी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. दिल्ली मेट्रो के अंदर कभी अश्लीलता हरकत दिख जाते हैं. वहीं मारपीट और डांस के कई वीडियो सामने आते रहते है. लेकिन इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग खूब तारीफ कर रहें हैं.
Ram Ayenge In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुडी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. दिल्ली मेट्रो के अंदर कभी अश्लीलता हरकत दिख जाते हैं. वहीं मारपीट और डांस के कई वीडियो सामने आते रहते है. लेकिन इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग खूब तारीफ कर रहें हैं. मेट्रो के अंदर गिटार की धुन पर दो लड़के राम भगवन का भजन गा रहे हैं. यह भी पढ़ें: PM Modi Shares Ram Bhajan: गायक हरिहरन का 'सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी', गाने को सुन भक्तिमय हुए पीएम मोदी, लोगों से की भजन सुनने की अपील
वायरल हो रहे 40 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है की दो लड़के मेट्रो के बीच वाले हिस्से में खड़े हैं. उनके आस पास यात्री मौजूद हैं. एक लड़का गिटार बजा रहा है. तो वहीं दूसरा लड़का राम भजन सुना रहा है. आस पास खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूज़र ने लिखा,'राम आयेंगे. दिल्ली मेट्रो में".
देखें वीडियो:
दोनों युवक इस भजन को गए रह हैं
,'मैं तो रूचि रूचि,भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,प्यारे श्याम संग आएँगे,
श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज जाग जाएंगे,
राम आएँगे ॥
बता दें की राम मंदिर के उद्घाटन का समय धीरे धीर नजदीक आ रहा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. अब कुछ ही दिन बचे है जब रामलला अपने घर वापस विराजेंगे. भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. पूरा भारत देश बेसब्री से इस पवन दिन का इंतज़ार कर रहा है. चारों भगवन राम के भजन सुनाई दे रहे हैं. बूढ़ों से लेकर युवा, बच्चे सभी इसका उत्साह नजर आ रहा है.