Rajasthan: इस मंदिर को चढ़ाएं गए इतने करोड़ रुपये, कैश गिनते-गिनते थक गए लोग
मंदिर में पैसे गिनते हुए लोग, (फोटो क्रेडिट्स: जी न्यूज यू ट्यूब वीडियो ग्रैब )

चित्तौड़गढ़: जब धार्मिक दान की बात आती है, तो हम जानते हैं कि भारतीयों का दिल कितना बड़ा है. आस्था के नाम पर भारतीय मंदिरों में प्रतिदिन बड़े बड़े दान किए जाते हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा मामला आया है जहां किसी मंदिर को इतना ज्यादा कैश दान में मिला हो कि लोग गिनते गिनते थक जाएं? जी हां राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दान में इतना ज्यादा कैश चढ़ाया गया कि लोग नकदी के विशाल ढेर गिनते-गिनते थक गए!

बता दें कि बुधवार 10 फरवरी 2020 को श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन चतुर्दशी पर दान पेटी खोली गई. जब बॉक्स खोला गया, तो इसमें सोने और चांदी के अलावा नकदी के बड़े ढेर मिले. खबरों के अनुसार दर्जनों लोगों को नोट गिनने के कम में लगाया गया, लेकिन रकम इतनी ज्यादा थी कि वे आखिरकार थक गए. आखिरकार दिन की गिनती समाप्त होने के बाद मंदिर के पूरे दान बॉक्स से अब तक 6 करोड़ 17 लाख 12 हजार 200 रुपये मिले. इसके अलावा 91 ग्राम सोना, 4 किलो 200 ग्राम चांदी भी इस दान पेटी से निकली है. शेष नोटों की गिनती आज गुरुवार 11 फरवरी को की जाएगी. यह भी पढ़ें: शिरडी: साईं दरबार में महज 4 दिनों में आया करोड़ों का दान, रुपए गिनने में छूटे स्टाफ के पसीने

कैश-काउंटिंग में कोई गड़बड़ी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए मंदिर के मंडल के सीईओ रतन कुमार स्वामी और जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.