राजस्थान: मंगेतर से पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेता हुआ वीडियो वायरल, भड़का पुलिस महकमा

उदयपुर में एक पुलिस अधिकारी को अपनी मंगेतर के साथ प्री वेडिंग शूट पद गया महंगा. दरसल अधिकारी प्रिवेडिंग शूट अपनी वर्दी में कर रहे थे. इस शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद पूरा पुलिस महकमा गुस्से में हैं और पुलिस अधिकारी पर वर्दी को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है.

मंगेतर से रिश्वत लेता हुआ पुलिस अधिकारी, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

राजस्थान: उदयपुर में एक पुलिस अधिकारी को अपनी मंगेतर के साथ प्री वेडिंग शूट पद गया महंगा. दरसल अधिकारी प्रिवेडिंग शूट अपनी वर्दी में कर रहे थे. इस शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद पूरा पुलिस महकमा गुस्से में हैं और पुलिस अधिकारी पर वर्दी को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. दरसल राजस्थान पुलिस में तैनात धनपत ने अपनी होनी वाली पत्नी किरन के साथ एक प्री-वेडिंग वीडियो यूट्यूब पर डाला है. वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी की मंगेतर बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती हैं और जब धनपत उन्हें रोकते हैं तो किरन उनकी जेब में रुपये डाल देती हैं और उनका वालेट भी अपने साथ लेकर चली जाती हैं. ये वीडियो देखने के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नाराज हो गए. आईजी डॉ. हवा सिंह घुमरिया ने इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी क्षेत्रों के इंस्पेक्टर जनरल को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस में आईजी ने वर्दी का दुरूपयोग या वर्दी की गरिमा धूमिल करने वालों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यकीनन मामला क्रिएटिविटी का था, लेकिन वर्दी की भी अपनी शान होती है और इसमें गुस्‍ताखी नजरअंदाज तो नहीं ही की जा सकती. यह प्री-वेडिंग शूट यूट्यूब पर 10 जुलाई के दिन अपलोड किया गया था. बताया जाता है कि सब-इंस्‍पेक्‍टर धनपत उदयपुर में सेवा दे रहे हैं.

देखें वीडियो:

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक महिला कांस्टेबल का पुलिस स्टेशन के अंदर शूट किया गया टिक टोक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारीयों से महिला पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही एयर वर्दी की गरिमा धूमिल करने के आरोपी में सस्पेंड कर दिया गया था.

Share Now

\