Namaz in Train: 'नमाज़ अपनी-अपनी सीट पर पढ़िए', रेलवे टीटीई ने मुस्लिम यात्रियों को रास्ते में नमाज़ अदा करने से रोका, देखें वायरल VIDEO
सोशल मीडिया में एक टीटीई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो ट्रेन के कोच में नमाज पढ़ रहे लोगों को रास्ता बाधित करने के लिए फटकार लगा रहा है.
Namaz in Train: सोशल मीडिया में एक टीटीई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो ट्रेन के कोच में नमाज़ पढ़ रहे लोगों को रास्ता बाधित करने के लिए फटकार लगा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगी में नमाज़ अदा करने के लिए कुछ मुस्लिम युवक प्लास्टिक बिछा रहे हैं. इसी दौरान टीटीई आता है और कोच में बैठे लोगों से कहता है कि वे अपनी-अपनी सीट पर नमाज़ पढ़ें. वह ट्रेन में सफर कर रहे अन्य लोगों का रास्ता न रोकें. टीटीई उग्र स्वर में कहता है कि गाड़ी को मजाक मत बनाओ. ये क्या तरीका है कि किसी को भी परेशान करिए. रोड जाम करके नमाज़ पढ़िएगा. आप लोगों का दिमाग खराब हो गया है. इस गाड़ी में पूरे 72 पैसेंजर हैं, जो आपकी हरकतों से परेशान हो रहे हैं.
टीटीई आगे कहता है कि नमाज़ पढ़ते हैं तो सोच को बदलिए. इस ट्रेन का मजाक मत बनाइए. आप लोगों की मानसिकता को क्या हो गया है? मैं अपनी ट्रेन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दूंगा. अगर आप लोग विरोध करेंगे तो मैं रेलवे पुलिस का बुलाउंगा. इस बीच, यात्री अपनी सीटों पर वापस चले जाते हैं.
रेलवे टीटीई ने मुस्लिम यात्रियों को रास्ते में नमाज अदा करने से रोका
हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन टीटीई की भाषा को सुनकर लगता है कि वीडियो पश्चिम बंगाल, बिहार या फिर झारखंड का हो सकता है. अब TTE का ये अंदाज देखकर लोग सोशल मीडया पर तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत अन्य पर पर जमकर वायरल हो रहा है.