दोस्त की पीठ पर चढ़कर अकेले ही खाना खाने लगा खरगोश, फिर नाराज कछुए ने ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)
वीडियो में एक खरगोश कछुए की पीठ पर सवार होकर खाना खाने लगता है, लेकिन जब वो खाना अपने दोस्त कछुए से शेयर नहीं करता तो उसे गुस्सा आ जाता है और फिर वो उसे अपने अंदाज में सबक सिखाता है.
Rabbit And Turtle Viral Video: इंसान जिस तरह से मिलकर टीमवर्क करने में विश्वास करते हैं, उसी तरह से कई विपरित स्वभाव वाले जानवर भी साथ मिलकर टीम वर्क करते हैं. उनके बीच भी इंसानों की तरह दोस्ती, मिल बांटकर खाने की आदत और नाराजगी जैसी चीजें देखने को मिलती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कछुए (Tortoise) और खरगोश (Rabbit) का दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि वीडियो में एक खरगोश कछुए की पीठ पर सवार होकर खाना खाने लगता है, लेकिन जब वो खाना अपने दोस्त कछुए से शेयर नहीं करता तो उसे गुस्सा आ जाता है और फिर वो उसे अपने अंदाज में सबक सिखाता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कछुआ नाराज हो गया, टीम वर्क होना चाहिए और खाना भी मिल-बांटकर खाना चाहिए लेकिन... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 245.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बहुत प्यारा, जबकि दूसरे ने लिखा है- कछुए ने कहा अब बहुत हो गया. उधर तीसरे ने लिखा है- मतलबी खरगोश... यह भी पढ़ें: स्मार्ट टैबलेट पर एक साथ एनिमेटेड फिल्म देखते नजर आए खरगोश और पपी, क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खरगोश अपने दोस्त कछुए की पीठ पर सवार होकर आराम से लाल मिर्च खाने लगता है. कछुए को ऐसा लगता है कि खरगोश उसके साथ खाना मिल-बांटकर खाएगा, लेकिन खरगोश उसे नजरअंदाज करने मजे से अकेले ही खाना खाने लगता है. यह देखकर कछुए को गुस्सा आ जाता है और वो अपने दोस्त को सबक सिखाने के लिए वहां से चल देता है, जिसकी वजह से उसकी पीठ पर सवार खरगोश नीचे गिर जाता है.