इसे कहते हैं देसी जुगाड़, सीढ़ी और चारपाई की मदद से पोल वॉल्ट करता दिखा पंजाब का यह शख्स, देखें वायरल वीडियो
जाब के एक शख्स का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो पोल वॉल्ट करता दिखाई दे रहा है, लेकिन पोल वॉल्ट के लिए जो देसी जुगाड़ निकाला गया है वो काबिले तारीफ है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स सीढ़ी और चारपाई से बनाए गए देसी जुगाड़ की ओलंपिक स्तर को पोल वॉल्ट की प्रैक्टिस कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पेज फिट भारत द्वारा शेयर किया है
पंजाब: कहा जाता है कि जिनके दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है वो मुश्किल हालातों में भी अपने लक्ष्य को हासिल करने का कोई न कोई जुगाड़ बना ही लेते हैं. कई लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करके ऐसा कोई तरीका निकाल ही लेते हैं, जिससे उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद तो मिलती है और लोग भी उनके नायाब तरकीब के कायल हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर पंजाब (Punjab) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स देसी पोल वॉल्ट (Pole Vault) करता दिख रहा है. जिसे देखकर आप इस देसी जुगाड़ (Desi Jugaad)की सराहना करने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, पंजाब के एक शख्स का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो पोल वॉल्ट करता दिखाई दे रहा है, लेकिन पोल वॉल्ट के लिए जो देसी जुगाड़ निकाला गया है वो काबिले तारीफ है.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स सीढ़ी और चारपाई से बनाए गए देसी जुगाड़ की मदद से ओलंपिक स्तर के पोल वॉल्ट की प्रैक्टिस कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पेज फिट भारत द्वारा शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- इंडियन स्टाइल पोल वॉल्ट... जो सिर्फ हमारे पंजाब के गांवों के खेलों में ही हो सकता है. इसके साथ ही नोट लिखा है- बिना उचित कोचिंग और पर्यवेक्षण के इसे करने का प्रयास न करें.
देखें वीडियो-
इस वीडियो को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स ने न सिर्फ इस देसी जुगाड़ की सराहना की है, बल्कि इसकी तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. चलिए नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' बना सोशल मीडिया का नया ट्रेंड, मजेदार जोक्स और मीम्स हुए वायरल
देसी पोल वॉल्ट-
काबिले तारीफ-
अद्भुत-
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब के एक गांव में हो रही प्रतियोगिता का है. 12 सेकेंड के इस क्लिप में शख्स एक पोल की तरफ भागते हुए दिख रहा है, ताकि वो देसी स्टाइल में पोल वॉल्ट कर सके और वो इसमें कामयाब भी होता है. अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको नजर आएगा कि एक सीढ़ी के ऊपर एक खाट को जोड़कर पोल बनाया गया है और वहां मौजूद तीन लोगों ने देसी जुगाड़ से बने इस पोल को पकड़ रखा है.