IIT Baba: पुनीत सुपरस्टार ने राजस्थान में आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को किया स्पॉट, उन पर लगाया गांजा सप्लाई करने का आरोप (Watch Viral Video)
पुनीत सुपरस्टार और आईआईटी बाबा (Photo Credits: Instagram)

'IIT Baba’ Aka Abhey Singh: इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) ने एक वीडियो शेयर करके सबका ध्यान खींचा है, जिसमें महाकुंभ के दौरान आईआईटी बाबा (IIT Baba) के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह (Abhey Singh) पर ड्रग (Drug) सप्लायर होने का आरोप लगाया गया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. यह तब हुआ है जब कथित तौर पर पुनीत खुद गांजे के साथ देखे गए थे. वायरल वीडियो में पुनीत ने आरोप लगाया कि अभय सिंह ड्रग सप्लाई में शामिल थे, हालांकि उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. एक तरफ जहां कुछ लोग पुनीत के दावों पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अन्य लोग स्थिति पर अटकलें लगा रहे हैं. फिलहाल अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है और अभय सिंह ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह भी पढ़ें: VIDEO: गांजा रखने के आरोप में IIT Baba उर्फ अभय सिंह गिरफ्तार? NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानिए अपने बचाव में क्या कहा?

पुनीत सुपरस्टार ने राजस्थान में 'आईआईटी बाबा' उर्फ ​​अभय सिंह को देखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prakash kumar (@puneetsuper_starrrr)