PUBG Banned in India: भारत सरकार के फैसले के बाद पबजी प्लेयर्स की ट्विटर पर जमकर उड़ रही खिल्ली, देखें ये वायरल Funny Memes

भारत सरकार ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए गेमिंग एप पबजी समेत 118 चाइनीज मोबाइल एप्स को बैन कर दिया. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन एप्स की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि इन्हें भारत में बैन किया जा रहा है. भारत और चीन के बीच सीमा पर वहल रहे विवाद के दौरान अब सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है.

पबजी हुआ बैन (Photo Credits: Twitter)

PUBG Banned in India: भारत सरकार ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए गेमिंग एप पबजी समेत 118 चाइनीज मोबाइल एप्स को बैन कर दिया. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन एप्स की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि इन्हें भारत में बैन किया जा रहा है. भारत और चीन के बीच सीमा पर वहल रहे विवाद के दौरान अब सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. इसी साल जून में सरकार ने कुछ चीनी एप्स को बैन किया था जिसके बाद लोग असमंजस में थे कि पबजी को बैन किया जाएगा या नहीं? सरकार के नए आदेश के बाद अब इसे लेकर भी बात साफ हो चुकी है.

ये फैसला आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. अब मजे की बात ये है कि पबजी खेलने वालों के लिए जहां ये खबर बुरी है वहीं लोग अब सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों ने कई फनी मीम्स बनाकर उनकी खिल्ली उड़ाई हैं. देखें ये मजेदार पोस्ट्स:

ये भी पढ़ें: India Bans PUBG and 118 Chinese Apps: मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, चीन के PUBG समेत 118 और मोबाइल ऐप्‍स पर लगाया बैन, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

भगवान का शुक्र है

गलत है

वीडियो डिसलाइक करने का नतीजा

सरकार से परेशान युवा

ये भी पढ़ें: PUBG खेलने के बाद कोटा में नौवीं के छात्र ने लगाई फांसी, सदमे में पूरा परिवार

भारतीय पेरेंट्स हुए खुश

निराश हुए पबजी फैंस

इसी तरह से से लोग कई सारे मजेदार पोस्ट्स शेयर करके पबजी बैन पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार द्वारा बैन किये गए एप्स में 'Photo Gallery HD & Editor, WeChat Work & WeChat, Gallery Vault - Hide Pictures And Videos, AppLock, AppLock-Lite, Gallery HD, Web Browser, Baidu, Camcard Business, FaceU VPN for TikTok' शामिल हैं.

Share Now

\