प्रिया वारियर से लेकर डांसिंग अंकल, इन वायरल सेंसेशंस ने पूरे साल सोशल मीडिया पर किया राज
साल 2018 में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे चहरे छाए रहे जिन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसी धूम मचाई के बॉलीवुड स्टार्स तो पीछे रह ही गए यहां तक की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्न स्टार सनी लियोनि तक को पीछे छोड़ दिया...
साल 2018 में सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे चहरे छाए रहे जिन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसी धूम मचाई के बॉलीवुड स्टार्स तो पीछे रह ही गए यहां तक की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्न स्टार सनी लियोनि तक को पीछे छोड़ दिया. आइए हम आपको कुछ ऐसे वायरल सेंसेशंस के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2018 में सोशल मीडिया पर पूरे साल राज किया.
डांसिंग अंकल: पिछले दिनों सोशल साइटों पर डांसिंग अंकल बहुत वायरल हुए. इस वायरल विडियो में मध्य प्रदेश के प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) अपने गोविंदा स्टाइल वाले डांस में थिरकते नज़र आए. डांसिंग अंकल रातों रात इस कदर फेमस हो गए कि उन्हें बॉलिवुड से ऑफर भी मिलने लगे हैं. उनके डांस विडियो देखकर आम पब्लिक के साथ-साथ बॉलिवुड स्टार्स भी उनकी तारीफ करते नजर आए. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), खुद गोविन्दा (Govinda) जैसे बॉलिवुड स्टार्स उनके डांस के कायल हो गए हैं.
चाय पी लो आंटी: 'चाय पी लो आंटी' यानी सोमवती महावर (Somvati Mahavar) अपने अजीबो-गरीब विडियो की बदौलत रातों रात इंटरनेट सेंशन बन गईं. कभी वो लोगों से बेहद मासूमियत से चाय पीने की गुजारिश करती हैं तो कभी ब्रेड-मक्खन या पनीर खाने के लिए कहती हैं. चाय पी लो आंटी के वीडियो का असर इतना हुआ कि मुंबई पुलिस ने उन्हीं के अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी.
प्रिया वारियर : सोशल मीडिया पर साल 2018 में अपनी ‘आंखों की गुस्ताखियों’ से गदर मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) वायरल सेंसेशन रहीं. यही नही साल 2018 में प्रिया को गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया गया. गूगल ने अपने सर्च इंजन पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले लोगों की जब लिस्ट जारी की. उस लिस्ट में न तो प्रधानमंत्री नंबर वन पर हैं, न पिछले दो साल से इंटरनेट सेंसेशन रहीं सनी लियोनी (Suny Leone) हैं और न ही प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे फेमस स्टार्स है. इस वीडियो के बाद प्रिया इतनी ज्यादा फेमस हुईं कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अचानक 51 लाख के पार हो गई.
दीपक कलाल: आप दीपक कलाल (Deepak Kalal) को जरूर पहचानते होंगे. वह एक यूट्यूबर, ब्लॉगर और कॉमेडियन हैं. पिछले दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत और दीपक कलाल की शादी की खबरें आई थीं जो एक पब्लिसिटी स्टंट थी. पब्लिसिटी पाने के लिए दीपक यूट्यूब पर उल- जुलूल विडियोज शेयर करते हैं और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. दीपक टीवी रिएलटी शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ (India's Got Talent) में भी नजर आ चुके हैं.
हम्माद सफी : पाकिस्तान का 11 साल का 'नन्हा प्रोफेसर' नई क्रांति ला रहा है. नन्हा हम्माद उन लोगों के लिए मिसाल बन गया है जो कुछ अच्छा करना चाहते हैं. 11 साल के हम्माद सफी (Hammad Safi), यूनविर्सिटी लेवल के स्टूडेंट्स को यूट्यूब पर बराक ओबामा (Barack Obama) सहित कई राजनेताओं के भाषण दिखा कर अच्छी अंग्रेजी बोलना सिखाते हैं. लाखों लोग उनकी विडियो को सोशल मीडिया के जरिए सुन रहे हैं. हम्माद बोलते हुए अपने हाथों, चेहरे का भाव, चलने फिरने की स्टाइल और अपनी मुस्कान का इस तरह इस्तेमाल करते हैं कि देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि इस लड़के की उम्र इतनी कम है.