देखें VIDEO: इंटरव्यू के दौरान जब अमेरिकी सांसद के सिर पर कबूतर ने पॉटी कर दी, फिर जो हुआ..
लाइव शो के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिसे देखने के लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. और जिसके साथ ऐसा होता है वे शर्मा के रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब अमेरिकी सांसद जैमी एंड्रेड (Jaime Andrade) के साथ, जिन्होंने सोचा नहीं होगा कि लाइव इंटरव्यू के दौरान कबूतर उनके सिर पर पॉटी कर देगा. लेकिन ऐसा हुआ और घटना कैमरे में कैद हो गई. दरअसल डेमेक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव जैमी एंड्रेड (Jaime Andrade) शिकागो ट्रांजिट एथॉरिटी स्टॉप पर CBS 2 की महिला रिपोर्ट के साथ लाइव शो में शामिल होने पहुंचे थे.
लाइव शो के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिसे देखने के लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. और जिसके साथ ऐसा होता है वे शर्मा के रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब अमेरिकी सांसद जैमी एंड्रेड (Jaime Andrade) के साथ, जिन्होंने सोचा नहीं होगा कि लाइव इंटरव्यू के दौरान कबूतर उनके सिर पर पॉटी कर देगा. लेकिन ऐसा हुआ और घटना कैमरे में कैद हो गई. दरअसल डेमेक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव जैमी एंड्रेड (Jaime Andrade) शिकागो ट्रांजिट एथॉरिटी स्टॉप पर CBS 2 की महिला रिपोर्ट के साथ लाइव शो में शामिल होने पहुंचे थे. मुद्दा था कि कबूतर के जगहों पर पॉटी करने के विषय पर चर्चा करना था.
वीडियो देखने पर आपको नजर आएगा कि CBS 2 की महिला रिपोर्ट ने जैसे ही चर्चा शुरू कर बात करने लगी. ठीक उसी दौरान अचानक कबूतर उनके सिर पर पॉटी कर दिया. फिर उन्होंने अपने सिर पर हाथ फिराया और कहा मुझपर पॉटी कर दी. अब मैं इंटरव्यू में आगे बात नहीं कर सकता हूं, उसके बाद खुद ही अपने हाथों से कबूतर पॉटी को साफ करने लगें. इस वीडियो को CBS 2 की महिला रिपोर्ट लॉरेन विक्ट्री ने खुद ट्विटर पर शेयर किया.
गौरतलब CBS Chicago ने एंड्रेड इरविंग पार्क ब्लू लाइन स्टेशन को स्वच्छ रखने की मुहीम चला रखी है. इसी कड़ी में सांसद जी का इंटरव्यू लेने का काम चल रहा था. फिलहाल इस वीडियो को लोग देख रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में इसे लेकर राय दे रहे हैं.