Fact Check: मोदी सरकार 'महाशिवरात्रि' पर बेरोजगारों को घर बैठे प्रतिदिन 2000 तक कमाने का दे रही मौका? PIB से जानें सच्चाई
फेक पोस्ट (Photo Credits: PIB Fact Check)

Fact Check: सोशल मीडिया पर फेक खबरें आग की तरह फैलती हैं, और इसके झांसे में कई लोग आ जाते हैं. ऐसी ही एक फेक न्यूज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. Whatsapp पर एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है, कि बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस महाशिवरात्री (Mahashivratri) पर भारत सरकार बेरोजगारों को घर बैठे प्रीतिदिन 1000–2000 रुपये कमाने का मौका दे रही है.

मैसेज में लिखा गया है, "बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए साल 2021के नए बजट के अनुसार इस महाशिवरात्री पर भारत सरकार भारत के बेरोजगारों को देगी घर बैठे रोजगार, अगर आपके पास भी स्मार्ट फोन है तो आप भी इस योजना के जरिए घर बैठे 2 से 3 घंटे काम करके प्रति 1000 से 2000 रुपये तक कमा सकते हो. अभी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन दीजिए." Fact Check: क्या भारतीय सेना के जवानों को 2,200 रुपये वाले जूते 25 हजार में मिलते थे? जानिए वायरल मैसेज का सच.

यहां 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए आवेदन के लिंक दिए गए हैं. PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच की. PIB ने बताया, "यह दावा फर्जी है. भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है." PIB ने फैक्ट चेक में इस मैसेज को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा, 'भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.'

PIB फैक्ट चेक:

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों सरकार से संबंधित हर फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. सोशल मीडिया पर तमाम अफवाहें फैलने से शासन-प्रशासन के सामने कई बार नई चुनौती खड़ी हो जाती है. जिसे देखते हुए भारत सरकार का पत्र सूचना कार्यालय (PIB) फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम चला रहा है. हर दिन पीआईबी झूठी खबरों का भंडाफोड़ करता है.

हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.

Fact check

Fact Check: मोदी सरकार 'महाशिवरात्रि' पर बेरोजगारों को घर बैठे प्रतिदिन 2000 तक कमाने का दे रही मौका? PIB से जानें सच्चाई
Claim :

बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस महाशिवरात्री पर भारत सरकार बेरोजगारों को घर बैठे प्रीतिदिन 1000–2000 रुपये कमाने का मौका दे रही है.

Conclusion :

यह दावा फर्जी है. भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Full of Trash
Clean