Fact Check: पाकिस्तान से हार गया था भारत? इंडियन आर्मी के बड़े अधिकारी के नाम पर झूठ फैला रहा पाक! फैक्ट चेक में जानें सच्चाई

पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा हैंडल्स ने भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह के नाम से एक फर्जी बयान वायरल किया. इस झूठे दावे में कहा गया कि उन्होंने भारत की हार में पाकिस्तानी और चीनी तकनीक की भूमिका स्वीकारी है. PIB Fact Check ने इस दावे का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से नकली और मनगढ़ंत बताया है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम से एक झूठा बयान वायरल किया जा रहा है. यह दावा पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा फैलाया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह को लेकर एक मनगढ़ंत बात कही गई है. हालांकि, सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेक विंग, PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है.

क्या है झूठा दावा?

पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से यह दावा किया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने कहा, "पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता और C4 इंटेलिजेंस ने हमें सचमुच हैरान कर दिया, और भारत को हराने में चीनी तकनीक ने एक बड़ी भूमिका निभाई".

इस झूठे दावे के साथ लेफ्टिनेंट जनरल सिंह की एक तस्वीर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यह असली लगे.

क्या है सच्चाई?

PIB Fact Check ने इस वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे "फेक" यानी नकली बताया है. उन्होंने साफ किया है कि डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया है.

वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसके बैकग्राउंड में FICCI और ANI के लोगो लगे हुए हैं. उनके असली बयान को तोड़-मरोड़कर यह झूठी खबर बनाई गई है.

यह साफ तौर पर देश की छवि खराब करने और सेना के मनोबल को प्रभावित करने के लिए फैलाया जा रहा एक प्रोपेगेंडा है. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और इसे आगे न बढ़ाएं. किसी भी संदिग्ध जानकारी को हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जांचना चाहिए.

Share Now

\