Bengaluru Auto Driver: स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने का अपनाया अनोखा आइडिया, बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की फोटो वायरल

भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु शहर अक्सर अपनी इनोवेशन और अनोखे किस्सों के लिए सुर्खियों में रहता है. अब एक बार फिर, यहां का एक ऑटो-ड्राइवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo- X/@ankituttam

Bengaluru Auto Driver: भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु शहर अक्सर अपनी इनोवेशन और अनोखे किस्सों के लिए सुर्खियों में रहता है. अब एक बार फिर, यहां का एक ऑटो-ड्राइवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो अनोखा तरीके से अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, ऑटो ड्राइवर ने अपनी सीट के पीछे एक पोस्टर लगाया हुआ है, जिसमें उसने अपनी अलग सोच को प्रदर्शित किया है.

इस पोस्टर में लिखा है, नमस्ते यात्री, मेरा नाम सैमुअल क्रिस्टी है. मैं एक ग्रेजुएट व्यक्ति  हूं और अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहा हूं. अगर आप रुचि रखते हैं, तो मुझसे बात करें."

ये भी पढें: VIDEO: बेंगलुरु में महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच बहस का वीडियो वायरल, राइड बुकिंग सर्विसेज पर छिड़ी बहस

बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की फोटो वायरल

अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने के लिए अपनाया अनोखा आइडिया

यूजर्स ने जमकर तारीफ की

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सैमुअल के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर का अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने का आइडिया पागलपन भरा है. सैमुअल क्रिस्टी, एक ग्रेजुएट जो एक ऑटो ड्राइवर भी है, ने अपनी सीट के पीछे एक पोस्टर लगाया जिसमें यात्रियों को अपने बिजनेस आइडिया पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया. कभी-कभी आपको फंडिंग पाने के लिए बॉक्स के बाहर और ऑटो के अंदर सोचने की जरूरत होती है. दूसरे ने कहा, ''यह बेंगलुरु का एक और शिखर क्षण है.'' तीसरे यूजर ने लिखा कि फंडिग पाने की यह अनोखी कोशिश बेंगलुरु की मिश्रित भावनाओं को दर्शाती हैं.

बेंगलुरु की अनोखी कहानियां

बेंगलुरु में हर दिन ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो यह दिखाते हैं कि यहां के लोग किस हद तक इनोवेशन और जज्बे से भरे हैं. सैमुअल क्रिस्टी की यह कहानी भी यही बताती है कि अगर आपके पास हौसला और सही आइडिया है, तो आप किसी भी हालात में अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकते हैं.

Share Now

\